OnePlus Pad 3R Spotted on FCC With 13 Inch Display 12140mAh Battery 16GB RAM Expected Specifications

OnePlus Pad 3R Spotted on FCC With 13 Inch Display 12140mAh Battery 16GB RAM Expected Specifications


OnePlus जल्द ही अमेरिका में अपना अगला प्रीमियम टैबलेट लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसका मॉडल नेम OnePlus Pad 3R हो सकता है। डिवाइस को हाल ही में FCC (फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन) की वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है, जिससे इसके लॉन्च की पुष्टि लगभग तय मानी जा रही है। हालांकि इस लिस्टिंग में बहुत ज्यादा डिटेल्स नहीं मिलीं, लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस टैबलेट में OnePlus Pencil का सपोर्ट भी शामिल होगा, जो कुछ दिन पहले FCC में अलग से लिस्ट हुआ था।

FCC पर इसकी लिस्टिंग मॉडल नंबर OPD2408 के नाम से की गई है। यह संकेत है कि लॉन्च की घोषणा अगले कुछ हफ्तों में हो सकती है। कंपनी ने इसे अब तक ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया है, लेकिन पहले से आई लीक जानकारी और OnePlus की सिस्टर कंपनी Oppo के Pad 4 Pro से इसकी तुलना के आधार पर इसके स्पेसिफिकेशन्स का अंदाजा लगाया गया हैं। लिस्टिंग को सबसे पहले Phonearena द्वारा स्पॉट किया गया था।

दरअसल, माना जा रहा है कि OnePlus Pad 3R, पहले लीक हुए OnePlus Pad 2 Pro का ही फाइनल नाम होगा। यह डिवाइस Oppo Pad 4 Pro का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है, क्योंकि दोनों कंपनियां एक ही ग्रुप के तहत आती हैं और पहले भी एक जैसे प्रोडक्ट्स अलग-अलग नाम से लॉन्च करती रही हैं। अगर ऐसा होता है तो OnePlus Pad 3R अमेरिका में अब तक का सबसे पावरफुल Android टैबलेट हो सकता है।

लीक स्पेसिफिकेशन्स के मुताबिक, टैबलेट में Snapdragon 8 Gen 3 (Elite) प्रोसेसर, 16GB RAM और 256GB या 512GB का स्टोरेज ऑप्शन होगा। इसके साथ इसमें 13.2-इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400 x 3392 पिक्सल होगा और इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और Dolby Vision सपोर्ट भी शामिल हो सकता है।

OnePlus Pad 3R में कथित तौर पर 13MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। इसमें 12,140mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *