Poco F7 Series Global launch date Revealed F7 Ultra Spotted on Geekbench

Poco F7 Series Global launch date Revealed F7 Ultra Spotted on Geekbench


कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Poco इस महीने के आखिर में ग्लोबल मार्केट के लिए Poco F7 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। अनुमानित लॉन्च से पहले एक X यूजर ने पोस्टर शेयर किया है और दावा किया है कि इसे 27 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। पोस्टर में देखा जा सकता है कि लाइनअप में एक अल्ट्रा-ब्रांडेड स्मार्टफोन शामिल हो सकता है। आइए Poco F7 सीरीज के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Poco F7 सीरीज जल्द होगी लॉन्च

रिपोर्ट्स से पता चला है कि Poco F7 सीरीज में तीन मॉडल Poco F7 Ultra, Poco F7 Pro और Poco F7 शामिल होंगे। Pro और Ultra के 27 मार्च को लॉन्च होने की उम्मीद है, जबकि F7 इस साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च हो सकता है।

Poco F7 Ultra Specifications

Poco F7 Ultra को Redmi K80 Pro का रीब्रांडेड वर्जन माना जा रहा है। इसलिए इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है जिसका 2K रेजॉल्यूशन है। वहीं इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट मिल सकता है। अनुमान है कि F7 Ultra में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,300mAh की छोटी बैटरी मिल सकती है, जबकि K80 Pro में 6,000mAh की बैटरी है। Poco F7 Ultra को हाल ही में गीकबेंच पर AI परफॉरमेंस स्कोर के साथ देखा गया था। अब फोन के सिंगल-कोर और मल्टी-कोर स्कोर का खुलासा करने वाली नई बेंचमार्क लिस्टिंग सामने आई है। लिस्टिंग से पता चला है कि फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट, 16GB रैम और एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस होगा। इसने सिंगल-कोर टेस्ट में लगभग 2,300 और मल्टी-कोर टेस्ट में लगभग 8,150 स्कोर किया है।

Poco F7 Pro Specifications

Poco F7 Pro जिसे Redmi K80 का रीब्रांडेड वर्जन माना जा रहा है, इसमे 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले है, जिसका 120Hz रिफ्रेश रेट और 2K रेजोल्यूशन है। इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 मिलने की बात कही गई है। K80 में 6,550mAh की बैटरी है, लेकिन F7 Pro में 90W चार्जिंग के साथ 6,000mAh की छोटी बैटरी मिल सकती है। उम्मीद है कि Redmi अप्रैल में चीन में आगामी स्नैपड्रैगन 8एस एलीट वाले Redmi Turbo 4 Pro को पेश करेगा। इस फोन को भारत में Poco F7 के नाम से रीब्रांड किए जाने की संभावना है। अनुमान है कि भारतीय बाजार में सिर्फ F7 ही आएगा।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *