Advertise here

Punjabi Singer Yo Yo Hanni Singh and Kanal Aujla Punjab Women’s Commission Action Order to DGP to take action Update | सिंगर हनी सिंह और करन औजला की मुश्किलें बढ़ीं: गानों का महिला आयोग ने लिया एक्शन, डीजीपी से मांगी रिपोर्ट, सिंगर 11 को तलब – Punjab News

Punjabi Singer Yo Yo Hanni Singh and Kanal Aujla Punjab Women’s Commission Action Order to DGP to take action Update | सिंगर हनी सिंह और करन औजला की मुश्किलें बढ़ीं: गानों का महिला आयोग ने लिया एक्शन, डीजीपी से मांगी रिपोर्ट, सिंगर 11 को तलब – Punjab News


पंजाबी सिंगर हनी सिंह और करनल औजला। (फाइल फोटा)

पंजाबी सिंगर करन औजला और हनी सिंह की मुश्किलें बढ़ गईं है। दोनों के गानों का पंजाब महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। साथ ही इस संबंधी में कार्रवाई के लिए पंजाब के डीजीपी को पत्र लिखा है।

.

पत्र में दोनों के दो गानों का जिक्र किया गया है। साथ ही कहा गया है कि इससे महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंची है। 11 अगस्त तक इस बारे में पुलिस से आगे की कार्रवाई से संबंधी रिपोर्ट मांगी है।

दो पत्रों में दोनों सिंगरों के गानों का जिक्र

पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल ने डीजीपी को दो पत्र लिखे हैं। पहले पत्र में कहा गया है कि यो यो हनी सिंह का गाना ‘मिलेनियर’ सोशल मीडिया पर चल रहा है। गाने में उन्होंने महिलाओं के प्रति बहुत ही आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया है।

दूसरे पत्र में आयोग ने करन औजला के गाने ‘एमएम गबरू’ का जिक्र किया है। आयोग ने कहा कि सोशल मीडिया पर यह गाना भी चल रहा है। इसमें भी महिलाओं के लिए गलत शब्दावली का प्रयोग हुआ है, जो कि पूरी तरह से एतराज योग्य है।

11 अगस्त तक मांगी कार्रवाई की रिपोर्ट

आयोग ने अपने पत्र में डीजीपी को आदेश दिया है कि चंडीगढ़ स्थित पंजाब पुलिस के एक अधिकारी को इस संबंध में कानून अनुसार जांच व कार्रवाई करने के आदेश जारी किए जाएं। वहीं, इस संबंध में दोनों सिंगरों पर क्या कार्रवाई की गई, उसकी रिपोर्ट 11 अगस्त को सुबह 11 बजे उनके दफ्तर में पेश की जाए।

डॉ. धरेनवर ने उठाई थी भड़काऊ गानों के खिलाफ कार्रवाई की मांग।

डॉ. धरेनवर ने उठाई थी भड़काऊ गानों के खिलाफ कार्रवाई की मांग।

यूट्यूब पर 9 मिलियन से ज्यादा व्यूज

करन औजला के ‘एमएम गबरू’ वाले गाने को सोशल मीडिया और यूट्यूब पर काफी लोकप्रियता मिली है। ये गाना कल यानी 1 अगस्त को करन औजला ऑफिशियल यूट्यूब पेज पर रिलीज किया गया। जिसे अब तक यूट्यूब पर 9 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। इस गाने की शूटिंग लुधियाना में करन औजला के पैतृक गांव में की गई थी।

डॉ. धरेनवर ने कहा कि इसे पंजाबी संस्कृति को बचाने के लिए अश्लील और भड़काऊ गानों के खिलाफ कार्रवाई जरूरी है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से गाने पर रोक लगाने और सार्वजनिक स्थानों पर इसके प्रसारण को बंद करने की मांग की थी।

गानों में मां की गालियां बर्दाश्त नहीं

महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल ने कहा कि जो यह भाषा प्रयोग करते हैं। उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। इसलिए मैंने दोनों को तलब किया है। इन गानों को बैन करवाया जाएगा। सिंगर समाज की आवाज होते हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ यह कहते है कि इन्हें अपनी मां से बहुत प्यार है। दूसरी तरफ यह गानों में मां की गालियां निकाल रहे है। पता चला है कि दोनों ही सिंगर विदेश में है। लेकिन इनको बुलाया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed