5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने हाल ही में नेहा धूपिया के ‘फ्रीडम टू फीड’ लाइव सेशन में अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ा अनुभव शेयर किया। उन्होंने बताया कि “…जब उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी, तो एक भारतीय प्रोड्यूसर का बर्ताव अच्छा नहीं था।
राधिका ने कहा, “मैं एक इंडियन प्रोड्यूसर के साथ काम कर रही थी, जो ये खबर सुनकर खुश नहीं हुआ।”
राधिका ने आगे बताया, “उसने मुझसे कहा कि मैं टाइट कपड़े पहनूं। जबकि उस समय मेरा शरीर फूला हुआ था और मैं बहुत अनकम्फर्टेबल महसूस कर रही थी।”
राधिका आप्टे अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी।
एक्ट्रेस ने बताया कि वह अपने पहले ट्राइमेस्टर में थीं। उस दौरान उन्हें खाने की बहुत इच्छा होती थी। वह चावल या पास्ता जैसी चीजें खा रही थीं और शरीर में कई बदलाव आ रहे थे।
राधिका ने कहा, “उन्होंने मेरी स्थिति को समझने के बजाय बहुत इनसेंटिव रवैया अपनाया। जब सेट पर मुझे दर्द और परेशानी हुई, तब भी डॉक्टर को दिखाने नहीं दिया गया।”
राधिका आप्टे ने 2012 में बेनेडिक्ट टेलर से शादी की और दिसंबर 2024 में उनकी बेटी का जन्म हुआ।
इसके बाद राधिका ने अपने एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि वहां के डायरेक्टर ने उनका बहुत साथ दिया।
राधिका ने कहा, “जब मैंने कहा कि मैं ज्यादा खा रही हूं और शूट के अंत तक एकदम अलग दिख सकती हूं, तो उन्होंने हंसते हुए कहा- कोई बात नहीं, तुम अगर दूसरी इंसान भी बन जाओ तो भी ठीक है, क्योंकि तुम प्रेग्नेंट हो।”
राधिका ने यह भी कहा, “मैं समझती हूं कि प्रोफेशनल जिम्मेदारियां होती हैं, लेकिन थोड़ी सहानुभूति भी जरूरी होती है। मैं कोई खास सुविधा नहीं चाहती थी, सिर्फ इंसानियत और समझदारी की उम्मीद थी।”
बता दें कि राधिका आप्टे की पहली फिल्म ‘वाह! लाइफ हो तो ऐसी’ (2005) थी, जिसमें उन्होंने एक छोटी सी भूमिका निभाई थी। उन्हें पहचान फिल्म ‘अंतहीन’ (2009) से मिली।
साल 2015 में बदलापुर, हंटरररर, और मांझी – द माउंटेन मैन जैसी फिल्मों में उनके रोल की तारीफ हुई। उन्होंने ‘लस्ट स्टोरीज’, ‘सेक्रेड गेम्स’ और ‘घूल’ जैसी नेटफ्लिक्स सीरीज में भी काम किया है।