Advertise here

Rajkumar Rao cried after seeing the visuals of airplane crash | प्लेन क्रैश के विजुअल देखकर रो पड़े राजकुमार राव: कहा- हर मुद्दे पर बोलना जरूरी नहीं, सोशल मीडिया पोस्ट तय नहीं करती कि बुरा लगा या नहीं

Rajkumar Rao cried after seeing the visuals of airplane crash | प्लेन क्रैश के विजुअल देखकर रो पड़े राजकुमार राव: कहा- हर मुद्दे पर बोलना जरूरी नहीं, सोशल मीडिया पोस्ट तय नहीं करती कि बुरा लगा या नहीं


2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजकुमार राव ने हाल ही में सामजिक मुद्दों पर राय रखने पर अपनी फीलिंग शेयर की है। एक्टर का कहना है कि एक्टर बेहद सेंसिटिव होते हैं, लेकिन हर मुद्दे पर बोलना जरूरी नहीं है। साथ ही एक्टर ने सोशल मीडिया के प्रेशर पर भी राय दी है। एक्टर का कहना है कि अगर सोशल मीडिया पर न डाला जाए तो लोगों को लगता है कि हमारी फीलिंग नहीं है।

राजकुमार राव से हाल ही में पूछा गया था कि क्या नुकसान के डर से सामजिक मुद्दों पर नहीं बोलते। इस पर आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में राजकुमार ने कहा, ‘मुझे लगता है कि आप जिस मुद्दे के बारे में बहुत स्ट्रॉन्गली फील करते हैं आपको जरूर बोलना चाहिए और जरूरी नहीं है कि हर मुद्दे पर बोलना है। और ये प्रेशर जो है कि सोशल मीडिया पर अगर आपने नहीं डाला तो आप उस मुद्दे के बारे में फील नहीं करते। ये मुझे लगता है कि बहुत थोड़ा अजीब सा है। मुझे अपने देश से प्यार है। अगर कहीं कुछ होता है कोई हादसा होता है जाहिर तौर पर मुझे बहुत बुरा लगता है। एक एक्टर होने के नाते हम बहुत सेंसिटिव होते हैं।’

‘मुझे बहुत बुरा लगता है पर क्या अगर मैंने सोशल मीडिया पर नहीं डाला है तो ये तय करेगा कि नहीं इसको बुरा नहीं लगा है। सोशल मीडिया कब से एक प्लेटफार्म बन गया कि यहां डालो तो आपको बुरा लगा है आपने नहीं डाला तो अरे इनको तो कुछ समझ ही नहीं आया इनको तो कोई फीलिंग ही नहीं है। मुझे नहीं पता ये किसने तय किया कि सोशल मीडिया पर डालो भैया तभी आपको फील होती है चीजें वर्ना नहीं होती हैं।’

आगे राजकुमार राव ने कहा, ‘जो लोग सोशल मीडिया पर नहीं है जो कि बहुत सारे लोग नहीं है, क्या उनको बुरा नहीं लगता होगा। उन्हें अच्छा नहीं लगता होगा। ये सोशल मीडिया का जो प्रेशर आ गया है कि इसी पर डालो तब तय होगा वो मुझे नहीं पता किसने शुरू किया।’

एक्टर ने आगे कहा, ‘एक्टर्स तो और ज्यादा सेंसिटिव होते हैं। पर्सनली मुझे बहुत दुख होता है चीजों को लेकर। जब मैंने गाड़ी में आते हुए एयरप्लेन क्रैश के विजुअल्स देखे तो मैं रो पड़ा। हम लोग शूटिंग कर रहे थे उन दिनों, जब ये हुआ। लेकिन क्या सोशल मीडिया पर लिखना जरूरी था कि यह जब देखा मैंने और मैं बहुत रोया नहीं वो पर्सनल एक फीलिंग है जो आपको होती है या नहीं होती है।’

बताते चलें कि राजकुमार राव जल्द ही फिल्म मालिक में नजर आएंगे, जो 11 जुलाई को रिलीज हो रही है। फिल्म में उनके साथ मानुषी छिल्लर लीड रोल में हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed