Advertise here

Ram Kapoor will not be a part of Bigg Boss, said i will never go to that show even if i get 20 cr offer | बिग बॉस का हिस्सा नहीं बनेंगे राम कपूर: कहा- 20 करोड़ भी ऑफर हुए तो भी कभी नहीं जाऊंगा, ऐसे शोज मेरे लिए नहीं हैं

Ram Kapoor will not be a part of Bigg Boss, said i will never go to that show even if i get 20 cr offer | बिग बॉस का हिस्सा नहीं बनेंगे राम कपूर: कहा- 20 करोड़ भी ऑफर हुए तो भी कभी नहीं जाऊंगा, ऐसे शोज मेरे लिए नहीं हैं


8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इन दिनों भद्दे कमेंट्स करने पर चर्चा में बने हुए राम कपूर ने बिग बॉस 18 में जाने की खबरों का खंडन किया है। एक्टर की मानें तो वो इस शो में कभी नहीं जाएंगे, चाहे इसके लिए उन्हें 20 करोड़ रुपए ही क्यों न दिए जाएं।

हाल ही में फिल्मीबीट को दिए इंटरव्यू में राम कपूर ने कहा, मैं कभी भी बिग बॉस में नहीं जाऊंगा। भले ही वो मुझे 20 करोड़ रुपए दें। क्योंकि इस तरह का शो मेरे लिए नहीं है। इसका मतलब यह नहीं है कि ये एक बुरा शो है। मुझे पता है कि यह एक कामयाब शो है। मेरा मतलब है कि मैं खुद को एक एक्टर मानता हूं।

आगे उन्होंने कहा है, ऐसे शो सक्सेसफुल होते हुए भी ताक-झांक ज्यादा करने के बारे में होते हैं। चाहे बिग बॉस हो या कोई और रियलिटी शो। कोई रियल स्किल नहीं दिखाई जाती। यह सिर्फ इस बारे में है कि लोगों को दूसरे लोगों की जिंदगी दिखाई जाती है कि वो किस तरह रहते हैं। ये ठीक है, लेकिन मैं इससे सहज नहीं हूं। मैं बहुत ही प्राइवेट इंसान हूं। ईमानदारी से कहूं तो मैं बिग बॉस के लिए सबसे बुरा फिट हूं।

नए फॉर्मेट के साथ आएगा बिग बॉस 19

बताते चलें कि टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के 19वें सीजन की अनाउंसमेंट हो चुकी है। इस सीजन की कास्टिंग जारी है। इस साल शो की थीम रिवाइंड होगी। पिछले कुछ सीजन की तरह इस बार भी शो में सीक्रेट रूम होने वाला है।

भद्दे बयान देकर विवादों से घिरे हैं राम कपूर

बताते चलें कि राम कपूर ने सीरीज मिस्ट्री से एक्टिंग कमबैक किया है। हालांकि सीरीज के प्रमोशन के दौरान पीआर टीम और जर्नलिस्ट पर भद्दे कमेंट्स कर राम कपूर विवादों से घिर गए हैं। उन्हें सीरीज के प्रमोशन से हटा दिया गया था। विवाद बढ़ने पर राम कपूर माफी मांग चुके हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed