Advertise here

Rani-Kajol’s grandfather’s Filmistan studio sold OUT for 183 crore | रानी-काजोल के दादाजी शशधर मुखर्जी का फिल्मिस्तान स्टूडियो बिका: अशोक कुमार के साथ की थी शुरुआत, फिल्म एसोसिएशन ने CM से बिक्री पर रोक लगाने की मांग की

Rani-Kajol’s grandfather’s Filmistan studio sold OUT for 183 crore | रानी-काजोल के दादाजी शशधर मुखर्जी का फिल्मिस्तान स्टूडियो बिका: अशोक कुमार के साथ की थी शुरुआत, फिल्म एसोसिएशन ने CM से बिक्री पर रोक लगाने की मांग की


37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
फिल्मिस्तान स्टूडियो की शुरुआत 40 के दशक में हुई थी। - Dainik Bhaskar

फिल्मिस्तान स्टूडियो की शुरुआत 40 के दशक में हुई थी।

रानी मुखर्जी और काजोल के दादा दी शशधर मुखर्जी का फिल्मिस्तान स्टूडियो बिक चुका है। ये मुंबई के सबसे बड़े स्टूडियो में से एक था, जिसे अशोक कुमार और शशधर मुखर्जी ने साल 1940 में शुरू किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस स्टूडियो को रियल स्टेट डेवलपर्स आर्केड डेवलपर्स ने 183 करोड़ रुपए में खरीदा है। अब इस स्टूडियो को तोड़कर रेसीडेंशियल प्रॉपर्टी बनाई जाने वाली है।

मुंबई के गोरेगांव में स्थित फिल्मिस्तान स्टूडियो की रजिस्ट्री 3 जुलाई को हुई है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, आर्केड डेवलपर्स इस जगह 3000 करोड़ का लग्जरी अपार्टमेंट्स का प्रोजेक्ट शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं। ये प्रोजेक्ट 2026 से शुरू होगा। 50 मंजिला इमारत में 3,4 और 5 बीएचके फ्लैट और पेंटहाउस बनाए जाएंगे।

ऑल इंडिया सिने वर्कर्स ने बिक्री पर जताई आपत्ति

फिल्मिस्तान स्टूडियो की बिक्री की खबर सामने आने के बाद ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने स्टूडियो की बिक्री पर रोक लगाए जाने की मांग की है। उन्होंने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस को लेटर लिखकर कहा है कि इस स्टूडियो से कई फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े वर्कर्स की रोजी-रोटी चलती है। इसकी बिक्री पर रोक लगाई जाए।

मुंबई के ये 3 बड़े स्टूडियो भी बिके

फिल्मिस्तान स्टूडियो समेत मुंबई के 3 सबसे बड़े स्टूडियो भी बेचे जा चुके हैं। इनमें राज कपूर का आरके स्टूडियो भी शामिल हैं। आरके स्टूडियो हिंदी सिनेमा का अहम ऐतिहासिक स्टूडियो था, जहां राज कपूर समेत कई बड़े फिल्ममेकर्स शूटिंग कर चुके थे। इसके अलावा कमला अमरोही का जोगेश्वरी स्थित कमालिस्तान स्टूडियो भी बिक चुका है।

हैदराबाद के निजाम की फंडिंग से शुरू हुआ था फिल्मिस्तान स्टूडियो

40 के दशक में अशोक कुमार और शशधर मुखर्जी बॉम्बे टॉकीज का हिस्सा हुआ करते थे। इसके मालिक हिमांशू राय के निधन के बाद दोनों ने बॉम्बे टॉकीज छोड़कर फिल्मिस्तान स्टूडियो की शुरुआत की थी। इस स्टूडियो को बनाने के लिए हैदराबाद के निजाम ओसामा अली खान ने फंडिंग की थी।

फिल्मिस्तान स्टूडियो में हो चुकी है इन फिल्मों और गानों की शूटिंग

साल 2014 में रिलीज हुई आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म 2 स्टेट का गाना ओफ्फो, फिल्मिस्तान स्टूडियो में शूट हुआ है। इसके अलावा 40 के दशक के बाद इस स्टूडियो में अनारकली, मुनीमजी, नागिन, तुमसा नहीं देखा और पेइंग गेस्ट जैसी दर्जनों फिल्में शूट हुई हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed