Redmi Kids Smartwatch Price
Redmi Kids Smartwatch को कंपनी ने प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करवा दिया है। इसकी कीमत 499 युआन (लगभग 6,000 रुपये) है। इसकी सेल 24 मार्च से शुरू होगी। स्मार्टवॉच को JD.com से खरीदा जा सकेगा।
Redmi Kids Smartwatch Specifications
जैसा कि पहले बताया गया है, Redmi Kids Smartwatch में 1.68 इंच का डिस्प्ले मिलता है जिसमें 360×390 पिक्सल रिजॉल्यूशन है। इसमें 315 PPI की पिक्सल डेंसिटी है। टेक्स्ट, नोटिफिकेशन और अन्य तरह का कंटेंट डिस्प्ले पर आसानी से पढ़ा जा सकता है। इस वॉच में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है जो हाई क्वालिटी फोटो और स्मूद वीडियो कॉलिंग के काम आता है। कैमरा की मदद से पेरेंट्स किसी भी समय चेक कर सकते हैं कि बच्चे कहां पर हैं और उनके आसपास का माहौल कैसा है।
स्मार्टवॉच में 4G कनेक्टिविटी का सपोर्ट है। इसमें लोकेशन ट्रैकिंग के लिए GPS, Beidou, Wi-Fi, A-GPS, और AI पोजीशनिंग सिस्टम सपोर्ट है। यह स्मार्टवॉच 90 दिनों तक की लोकेशन हिस्ट्री को स्टोर करके रख सकती है। इसमें 950mAh की लीथियम बैटरी लगी है जो सिंगल चार्ज में 3 दिनों तक चल सकती है। इसके अलावा खास फीचर्स में इसका वाटर रसिस्टेंट होना भी है। दावा है कि यह 20 मीटर गहरे पानी में भी काम कर सकती है। यानी बच्चे इसे बारिश में भी पहन सकते हैं, और हाथ धोते समय भी यह आसानी से खराब नहीं होगी। हालांकि इसे नहाने और तैराकी के समय इस्तेमाल नहीं करने की सलाह कंपनी देती है।
रेडमी किड्स स्मार्टवॉच में WeChat सपोर्ट भी दिया गया है। यह 4GB स्टोरेज के साथ आती है। साथ ही इसमें कई एजुकेशनल ऐप्स का सपोर्ट भी मिल जाता है। इसमें कस्टमाइज वॉचफेस भी मिलते हैं। इसके अलावा मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड के साथ K12 एक्सरसाइज सिस्टम सपोर्ट भी दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।