Redmi Note 14S price 5999 CZK with 200MP camera 5000mah battery launched features more

Redmi Note 14S price 5999 CZK with 200MP camera 5000mah battery launched features more


Redmi ने अपना नया फोन Redmi Note 14S फोन चुपके से लॉन्च कर दिया है। फोन को कंपनी की चेक रिपब्लिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है जहां पर इसके बारे में डिटेल्स दिए गए हैं। यह फोन Redmi Note 13 Pro 4G का रिब्रांडेड वर्जन बताया जा रहा है जिसे कंपनी ने पिछले साल जनवरी में लॉन्च किया था। Redmi Note 14S फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट है। फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सेफ्टी भी दी गई है। यह मीडियाटेक के हीलियो जी99 चिपसेट से लैस है। इसके खास फीचर्स में इसका 200MP कैमरा भी है। आइए जानते हैं इस फोन के अन्य खास फीचर्स। 
 

Redmi Note 14S price

Redmi Note 14S को कंपनी ने अपनी चेक रिपब्लिक साइट पर लिस्ट किया गया है। फोन को तीन कलर वेरिएंट्स में पेश किया है। इनमें ब्लू, ब्लैक, और पर्पल शामिल है। इसकी कीमत 5,999 CZK (लगभग 22,000 रुपये) है। कंपनी ने फोन का सिंगल मॉडल उतारा है जिसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है। 
 

Redmi Note 14S specifications

Redmi Note 14S फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें FHD+ रिजॉल्यूशन देखने को मिलता है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट है। फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सेफ्टी भी दी गई है। यह मीडियाटेक के हीलियो जी99 चिपसेट से लैस है। फोन में पुराने मॉडल से थोड़ा सा बदलाव इसके बैक पैनल डिजाइन में देखने को मिलता है। रेडमी के इस नए फोन में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की स्टोरेज मिलती है। 

फोन में 4G कनेक्टिविटी दी गई है। इसके रियर में 200MP का मेन कैमरा है जिसके साथ में 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है। तीसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी है जिसके साथ में 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। इसमें सिक्योरिटी के लिए अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन में डस्ट और वाटर रसिस्टेंस के लिए IP64 रेटिंग मिलती है।  
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *