Rhea Chakraborty Birthday Interesting Facts; Sushant Rajput | Mahesh Bhatt | रिया चक्रवर्ती @33, बेल मिलने पर नागिन डांस किया,: सुशांत की मौत के बाद डायन-विषकन्या और कातिल कहा गया; अब बिना फिल्मों के लाखों की कमाई जारी

Rhea Chakraborty Birthday Interesting Facts; Sushant Rajput | Mahesh Bhatt | रिया चक्रवर्ती @33, बेल मिलने पर नागिन डांस किया,: सुशांत की मौत के बाद डायन-विषकन्या और कातिल कहा गया; अब बिना फिल्मों के लाखों की कमाई जारी


27 मिनट पहलेलेखक: वीरेंद्र मिश्र

  • कॉपी लिंक

एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के लिए बीते 5 साल काफी मुश्किलों भरे रहे। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में लोगों ने उन्हें दोषी ठहराया। आरोपों के चलते वह 27 दिन जेल में भी रहीं। बाहर उन्हें और उनके परिवार को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, जिसका असर एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ पर पड़ा, उनके हाथ से कई प्रोजेक्ट छूट गए। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को खूब ट्रोल किया गया।

लोगों ने डायन, कातिल और जादूगरनी कहा। चुड़ैल, विषकन्या, ड्रग पेडलर जैसे नामों से भी बुलाया गया। हालांकि सीबीआई ने 22 मार्च 2025 को अपनी क्लोजर रिपोर्ट में रिया और उनके परिवार को क्लीन चिट दे दी, लेकिन बीते दिनों को याद करके रिया काफी भावुक हो जाती हैं। एक्ट्रेस कहती हैं कि जब हम उस ट्रेजडी से गुजरे तो हमारे साथ भाई का भी करियर खत्म हो गया। हालांकि अब रिया अपने अतीत को भुलाकर एक नई जिंदगी की शुरुआत कर चुकी हैं।

1 जुलाई 1992 को जन्मी रिया चक्रवर्ती के जन्मदिन पर आज जानते हैं, उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें..

ऐसे शुरू हुआ था करियर

रिया चक्रवर्ती का जन्म 1 जुलाई, 1992 को बेंगलुरु में हुआ था। उनके पिता लेफ्टिनेंट कर्नल इंद्रजीत चक्रवर्ती ने 25 वर्षों तक सेना में सेवा की है। उनकी मां हाउस वाइफ और छोटा भाई शॉविक चक्रवर्ती MBA करना चाहता था, लेकिन उसका यह सपना पूरा नहीं हो पाया।

रिया ने अपने करियर की शुरुआत 2009 में छोटे पर्दे के एमटीवी रियलिटी शो ‘टीवीएस स्कूटी तीन दीवा’ से की थी। हालांकि इस शो की विनर नहीं बन पाईं, उन्हें सिर्फ रनरअप बनकर ही संतोष करना पड़ा। इसके बाद रिया एमटीवी के कई शोज को होस्ट करती नजर आईं।

यशराज की फिल्म से हुईं रिजेक्ट, साउथ में मिला मौका

रिया चक्रवर्ती ने यशराज की फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया। बाद में इस फिल्म में उनकी जगह अनुष्का शर्मा नजर आईं। बॉलीवुड में किस्मत ने साथ नहीं दिया तो रिया ने साउथ की तरफ रुख कर लिया। साल 2012 में उनकी तेलुगु फिल्म ‘तुनीगा तुनीगा’ रिलीज हुई।

बॉलीवुड में लगा फ्लॉप का ठप्पा

साउथ के साथ-साथ रिया बॉलीवुड में अपने लिए अच्छे मौके की तलाश में थीं। उसी दौरान उन्हें बॉलीवुड में ‘मेरे डैड की मारुति’ में काम करने का अवसर मिला, लेकिन यह फिल्म हिट नहीं रही। इस फिल्म के बाद रिया ने जितनी भी फिल्में कीं, वह बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही।

महेश भट्ट के साथ रिश्ते पर उठे सवाल

‘जलेबी’ महेश भट्ट के कैंप की फिल्म थी। इस फिल्म को मुकेश भट्ट ने प्रोड्यूस किया था। उस दौरान रिया का अक्सर महेश भट्ट से मिलना होता था। रिया और महेश भट्ट की ऐसी तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर हुई हैं, जिसके बाद दोनों के रिश्ते पर सवाल उठते रहे हैं। हालांकि इस मामले में रिया का कहना था कि महेश भट्ट उनके लिए पिता समान हैं।

करियर पर पड़ा असर

सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती पर तमाम तरह के इल्जाम लगे। एक्टर की मौत के बाद साल 2020 में रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया था, मीडिया ट्रायल भी हुआ। रिया पर सुशांत को ड्रग्स देने के भी आरोप लगे।

22 मार्च 2025 को सीबीआई ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर रिया और उनके परिवार को क्लीन चिट दे दी। सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट में सुशांत की मौत की असल वजह सुसाइड बताई गई। इस मामले का रिया के करियर पर बहुत असर पड़ा।

5 साल काफी मुश्किल भरे रहे

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया 27 दिन जेल में भी रहीं। बाहर उन्हें और उनके परिवार को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर रिया को मीम्स के जरिए ‘गोल्ड-डिगर’ और ‘हत्यारा’ कहा गया। उन्हें जान से मारने की धमकियां दी गईं।

आज तक से बातचीत के दौरान रिया ने जेल में बिताए अपने अनुभव को भी साझा किया था। एक्ट्रेस ने कहा था- वह बहुत कठिन समय था। जेल में रहना आसान नहीं है। वहां की दुनिया बहुत ही अलग होती है। आपसे आपकी पहचान छीन ली जाती है और बस एक नंबर दे दिया जाता है। ऐसा लगने लगता है, जैसे सब खत्म हो गया है। आप नीचे गिरते ही चले जाते हैं।

जेल की महिलाओं से बहुत कुछ सीखने को मिला

एक्ट्रेस ने आगे बताया था- मैंने देखा कि उस गंदी दुनिया में भी लोग खुश हैं। वहां रहने वाली महिलाओं से खुश रहने की सीख मिली। जेल में जब एक समोसा भी बांटा जाता है, तो वह उसे देखकर ही खुश हो जाती हैं। उनकी आंखों में अलग ही चमक आ जाती है। हम बाहर दुनियाभर की चीजों के लिए तरसते हैं और वे सब इतने में ही खुश रहती हैं।

बेल मिलने के बाद नागिन डांस किया

मैंने उन सबसे वादा किया था जब मेरी बेल हो जाएगी, तब मैं नागिन डांस करूंगी, लेकिन जब वह समय आया तो सिर्फ मुझे बेल मिली। मेरा भाई तब अंदर ही था। ऐसे में जेलर ने भी कहा कि रहने दो, लेकिन मुझे लगा आज मैं ऐसे चली गई तो मैं उनका दिल तोड़ दूंगी। फिर मैंने उन सब के साथ नागिन डांस किया। मैं वह पल नहीं भूल सकती। सभी महिलाएं मेरे साथ नीचे लेट कर नागिन डांस कर रही थीं।

करियर पूरी तरह से तैयार हो गया

खैर, रिया उन दिनों को याद करके काफी भावुक हो जाती हैं। उस ट्रेजडी में उन्होंने अपना करियर खो दिया, एक्टिंग प्रोजेक्ट्स मिलने बंद हो गए थे। रिया ने हाल ही में CNBC-TV18 को दिए इंटरव्यू में बताया था कि कैसे उनका और उनके भाई का करियर खराब हो गया।

रिया चक्रवर्ती ने कहा था- हम दोनों भाई-बहन ने अपने-अपने करियर पूरी तरह खो दिए थे। मुझे फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया था। शोविक को CAT में 96 पर्सेंटाइल मिले थे, लेकिन गिरफ्तारी की वजह से उसका एमबीए और करियर पूरी तरह तबाह हो गया।

भाई को कोई कंपनी जॉब देने को तैयार नहीं

सुसाइड के ख्याल आने लगे थे

आजतक से बातचीत के दौरान रिया ने कहा था- मुझे सुसाइड करने का ख्याल आया था। मेरे ऊपर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे थे। मैं पूरी तरह से टूट गई थी, ऐसा लगता था कि सुसाइड कर लूं। लोगों ने मुझे और मेरी फैमिली को तोड़ने की कोशिश की। कुछ लोग चाहते थे कि इस लड़की को ऐसा कर दो कि ये अपने आप को भी डिफेंड नहीं कर पाए।

दोस्तों ने पिता को संभाला

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ एक इंटरव्यू में रिया ने बताया था कि जब वो जेल में थीं तब उन्हें उनके सच्चे दोस्तों को लेकर एहसास हुआ। रिया ने कहा था- जब मैं जेल में थी। मेरे दोस्तों में से एक-दो दोस्त, मेरे पिताजी के साथ हर रात शराब पीते थे और उनके साथ खाना खाते थे। जब मैं बाहर आई, तो सबका वजन बढ़ा हुआ था। मैंने कहा कि मैं वहां जेल में थी और तुम लोग यहां खाना खा रहे हो, वजन बढ़ा रहे हो। तब दोस्तों ने बताया कि कि वो पेरेंट्स को खाना खिलाने और स्थिति के बारे में थोड़ा सामान्य महसूस कराने की कोशिश कर रहे थे।

लोगों ने कहा- काला जादू करती है

रिया चक्रवर्ती उस दौर को याद करते हुए कहती हैं जब लोगों ने कहा था कि काला जादू करती है।

मुझे इस बात से अब कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं। मुझे लगता है कि जिस दिन आपको इन बातों से फर्क पड़ना बंद हो जाता है। बस उसी दिन से आपको ट्रोल्स की बातों से फर्क पड़ना बंद हो जाता है।

सुशांत से पहले आदित्य रॉय कपूर के साथ रिलेशनशिप में थीं

सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को मुंबई में अपने फ्लैट पर मृत पाए गए थे। रिया उस समय एक साल से सुशांत के साथ रिलेशनशिप में थीं और उनकी मौत से एक हफ्ते पहले तक उनके घर में रह रही थीं।

सुशांत सिंह से पहले रिया चक्रवर्ती, आदित्य रॉय कपूर के साथ रिलेशनशिप में थीं। आदित्य रॉय कपूर और रिया चक्रवर्ती दोनों ही बॉलीवुड में आने से पहले वीजे थे। वे फिल्म ‘एक्शन रिप्ले’ के सेट पर मिले थे और कुछ समय के लिए रिलेशनशिप में भी थे। बाद में वो अलग हो गए।

सुशांत सिंह राजपूत से रिया पहली बार यशराज स्टूडियों में फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ की शूटिंग के दौरान मिली थीं। उस समय रिया ‘मेरे डैड की मारुति’ की शूटिंग कर रही थीं। आसपास शूटिंग करते वक्त दोनों की पहचान हो गई थी। इसके बाद दोनों की कुछ पार्टियों में मुलाकात हुई और फिर जान-पहचान दोस्ती में तब्दील हो गई।

सुशांत और रिया अपना नंबर एक्सचेंज कर चुके थे और फिर दोनों की फोन पर बातचीत भी होने लगी थी। जब सुशांत की रिया से जान-पहचान बढ़ रही थी तो वह अंकिता लोखंडे के साथ लिव-इन रिलेशन में थे। 2016 में सुशांत का अंकिता से साथ छूट गया। दोनों का सात साल पुराना रिलेशनशिप खत्म हो गया।

सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती अक्सर वेकेशन पर जाते थे।

सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती अक्सर वेकेशन पर जाते थे।

इस बीच सुशांत का नाम उनकी राबता को-स्टार कृति सैनन से जुड़ा। दोनों की बॉन्डिंग के किस्से भी काफी सुनने को मिले। हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को खुलकर नहीं स्वीकारा। इसके बाद 2018 में आई केदारनाथ में को-स्टार सारा अली खान के साथ भी सुशांत का नाम जोड़ा गया, लेकिन फिल्म रिलीज के बाद ही दोनों के रोमांस के किस्से भी हवा हो गए।

इस बीच सुशांत, रिया के टच में थे। दोनों ने 2019 की शुरुआत में लिव इन में रहना शुरू कर दिया था। हालांकि इस बीच भी दोनों अपने रिलेशन को लेकर खुलकर सामने नहीं आए। सुशांत ने इस रिश्ते को सार्वजनिक नहीं किया, क्योंकि रिया को अपनी पर्सनल लाइफ को सार्वजनिक करना पसंद नहीं था।

अतीत को भुलाकर नई जिंदगी की शुरुआत

अपने अतीत को भुलाकर रिया अपनी जिंदगी के एक नए चैप्टर की शुरुआत कर चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर क्लोदिंग ब्रांड लॉन्च किया है, जिसका नाम ‘Chapter 2’ है। इसके अलावा रिया की ब्रांड एंडोर्समेंट और स्टेज शोज से कमाई होती है। वो अपना एक यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं।

____________________________________________

बॉलीवुड से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें..

अर्जुन कपूर @40, सलमान की बहन-भाभी को डेट किया:श्रीदेवी को मां नहीं माना, उनकी मौत के बाद सौतेली बहनों से सुधरे रिश्ते

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर आज 40 साल के हो गए हैं। अर्जुन उस परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जिसकी हिंदी सिनेमा में एक अलग ही पहचान है। हालांकि बाहर से अर्जुन की जिंदगी जितनी चकाचौंध भरी नजर आती है, अंदर से उतनी ही उतार-चढ़ाव से भरी रही है। पूरी खबर पढ़ें …

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed