Rohtak Actor Rajkumar Rao State level film festival Gurgaon CM Naib Saini Haryana | बॉलीवुड एक्टर बोले- के हाल है भई हरियाणा आलो: ​​​​​​​जयदीप अहलावत को दोस्त बताया; कहा- वह रोहतक की बात करता है, मैं गुरुग्राम की – Rohtak News

Rohtak Actor Rajkumar Rao State level film festival Gurgaon CM Naib Saini Haryana | बॉलीवुड एक्टर बोले- के हाल है भई हरियाणा आलो: ​​​​​​​जयदीप अहलावत को दोस्त बताया; कहा- वह रोहतक की बात करता है, मैं गुरुग्राम की – Rohtak News


हरियाणा फिल्म महोत्सव के मंच पर बोलते एक्टर राजकुमार राव।

हरियाणा के रोहतक जिले में पहुंचे बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने हरियाणवी अंदाज में फैंस का अभिवादन किया। उन्होंने शुरुआत में अपनी सुपरहिट फिल्म स्त्री का मशहूर डायलॉग बिक्की प्लीज… बोला। इसके बाद बोले- के हाल है हरियाणा आलो…?

.

इस दौरान राजकुमार राव ने मूल रूप से रोहतक के रहने वाले बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत को अपना दोस्त बताया। उन्होंने कहा, ‘मैं रोहतक पहली बार आया हूं, लेकिन यहां से गुजरा बहुत बार हूं। यह मुंबई में मेरे साथी जयदीप अहलावत का शहर है।

मैं जब भी उससे मिलता हूं तो वह रोहतक की बात बहुत करता है, और मैं गुरुग्राम की बात करता हूं। इसलिए, रोहतक के बारे में मैंने काफी कुछ जयदीप से सुना है।’ राजकुमार यहां हरियाणा फिल्म महोत्सव के समापन के मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान CM नायब सिंह सैनी भी मौजूद थे।

हरियाणा CM नायब सिंह सैनी और एक्टर राजकुमार राव ने माता सरस्वती की पूजा कर कार्यक्रम की शुरुआत करवाई।

हरियाणा CM नायब सिंह सैनी और एक्टर राजकुमार राव ने माता सरस्वती की पूजा कर कार्यक्रम की शुरुआत करवाई।

कार्यक्रम में राजकुमार ने ये 4 बातें कही…

1. पहले नहीं मिलती थी इतनी सुविधाएं मंच से राजकुमार राव ने अपने पुराने दिनों को याद किया। उन्होंने कहा- जब गुड़गांव (गुरुग्राम) में 8वीं-9वी क्लास में पढ़ता था, उस समय इतनी सुविधाएं नही थीं। उस समय सोचता था कि कैसे इंडस्ट्री में पहुंच पाऊंगा? आज खुशी हो रही है कि इतना टैलेंट इस मंच पर देखने को मिल रहा है। मुझे भरोसा है आपके टैलेंट पर। एक दिन जरूर हरियाणा का नाम रोशन करोगे।

2. बाहर जाने की जरूरत नहीं, कंपनियां खुद यहां आएंगी उन्होंने कहा- CM नायब सैनी को कहीं दूसरे देशों में जाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, हरियाणा के युवाओं में इतना टैलेंट है कि बाहर की कंपनियां खुद यहां आएंगी। मैं बॉलीवुड में काम करता हूं, इसलिए मुझे पता है। युवाओं को बस अपने अंदर के पैशन को फॉलो करते रहना है।

3. जुनून है तो मंजिल दूर नहीं यह जरूरी नहीं कि आप डॉक्टर या इंजीनियर ही बनो। आज बहुत से क्षेत्रों में विकल्प हैं। आज कहीं से भी शुरुआत कर आगे बढ़ा जा सकता है। अगर हॉबी (आदत) है तो उसे हॉबी तक ही रखना, लेकिन अगर जुनून है तो पूरे पैशन (जज्बा) के साथ लगे रहना। उदाहरण आपके सामने खड़ा है।

कार्यक्रम के दौरान ऑडिटोरियम में मौजूद दर्शक।

कार्यक्रम के दौरान ऑडिटोरियम में मौजूद दर्शक।

4. कैंपस देखकर लगा जैसे फ्रांस में हूं महोत्सव में राजकुमार राव ने कहा- MDU (महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी) का इतना खूबसूरत कैंपस है, जिसे देखकर लग रहा है कि जैसे फ्रांस में हूं। बहुत ही सुंदर ऑडिटोरियम है। अगली बार अपने दोस्तों को प्रमोशन के लिए यहां जरूर लेकर आऊंगा। अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए भी यहां आऊंगा।

जाते समय फिल्म का डायलॉग बोला राजकुमार राव ने जाते समय अपनी फिल्म बरेली की बर्फी का डायलॉग बोला। उन्होंने कहा, ‘हेलो, तुम सुनो बे। आज के बाद गलत टाइम पे फोन किया तो ऐसी जगह लात मारेंगे कि कूल्हे पर डिंपल निकाल देंगे तुम्हारे।’ इसके बाद उन्होंने 9 मई को रिलीज होने वाली फिल्म ‘भूल चूक माफ’ का भी प्रमोशन किया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *