Russia is Using Cryptocurrencies for its Oil Trade With India, Bitcon, Vladimir Putin, China, Ukraine

Russia is Using Cryptocurrencies for its Oil Trade With India, Bitcon, Vladimir Putin, China, Ukraine


बहुत से पश्चिमी देशों ने यूक्रेन पर हमले के बाद रूस पर प्रतिबंध लगाए थे। इससे रूस के लिए अंतरराष्ट्रीय व्यापार करना मुश्किल हो गया था। भारत और चीन के साथ अपने ऑयल के ट्रेड में पश्चिमी देशों से बचने के लिए व्लादिमीर पुतिन की अगुवाई वाला यह देश क्रिप्टोकरेंसीज का इस्तेमाल कर रहा है। 

Reuters की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि भारत के रुपये और चीन के युआन के आसानी से रूबल में कन्वर्जन के लिए रूस की कुछ ऑयल कंपनियां Bitcon और Ether जैसी क्रिप्टोकरेंसीज का इस्तेमाल कर रही हैं। इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी के अनुसार, पिछले वर्ष रूस का ऑयल ट्रेड लगभग 192 अरब डॉलर का था। ईरान और वेनेजुएला को भी अमेरिका के प्रतिबंधों के बावजूद अपने विदेशी ट्रेड को जारी रखने में क्रिप्टोकरेंसीज से मदद मिली है। वेनेजुएला ने क्रूड ऑयल के एक्सपोर्ट के बदले भुगतान हासिल करने के लिए क्रिप्टोकरेंसीज का इस्तेमाल बढ़ाया है। बिटकॉइन की माइनिंग करने वाले देशों में भी रूस शामिल है। 

इस बारे में रूस के सेंट्रल बैंक ने कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया। पिछले वर्ष रूस ने कहा था कि प्रतिबंधों की वजह से पेमेंट्स में हो रही देरी उसकी इकोनॉमी के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है। हालांकि, अमेरिका की ओर से रूस को लेकर कुछ सकारात्मक संकेत मिले हैं। अमेरिकी प्रेसिडेंट Donald Trump ने यूक्रेन पर युद्ध को रोकने का दबाव डाला है। 

पिछले वर्ष के अंत में रूस ने बताया था कि इंटरनेशनल पेमेंट्स के लिए वह Bitcoin का इस्तेमाल कर रहा है। हालांकि, यूक्रेन ने कहा था कि इंटरनेशनल ट्रेड के लिए रूस के बिटकॉइन के इस्तेमाल पर रोक लगवाने का प्रयास करेगा। रूस के फाइनेंस मिनिस्टर Anton Siluanov ने बताया था कि पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों से बचने के लिए रूस की कंपनियां क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल कर रही हैं। यूक्रेन के प्रेसिडेंट Volodymyr Zelenskyy के एडवाइजर, Vladyslav Vlasiuk ने कहा था कि उनके देश ने अपने इंटरनेशनल पार्टनर्स को रूस की इस योजना के बारे में सतर्क किया था। इससे पहले  रूस ने कानून में बदलाव कर पश्चिमी देशों की पाबंदियों से निपटने के लिए क्रिप्टोकरेंसीज के इस्तेमाल की अनुमति दी थी। इसके बाद से रूस के व्यापार में भी बढ़ोतरी हुई है। 
 

भारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *