Advertise here

‘Saiyaara’ earned ₹500 crores worldwide | ‘सैयारा’ ने वर्ल्डवाइड ₹500 करोड़ की कमाई की: टीम का दावा- भारत की सबसे बड़ी लव स्टोरी बनी, प्रोड्यूसर बोले- नई पीढ़ी से जुड़ गई

‘Saiyaara’ earned ₹500 crores worldwide | ‘सैयारा’ ने वर्ल्डवाइड ₹500 करोड़ की कमाई की: टीम का दावा- भारत की सबसे बड़ी लव स्टोरी बनी, प्रोड्यूसर बोले- नई पीढ़ी से जुड़ गई


11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्म ‘सैयारा’ ने दुनिया भर में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म की टीम के मुताबिक, सैयारा भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लव स्टोरी बन गई है।

डायरेक्टर मोहित सूरी के लिए यह पहली फिल्म है जो वर्ल्ड वाइड 500 करोड़ रुपए क्लब में शामिल हुई है। 18 दिनों में कुल वर्ल्ड वाइड ग्रॉस 507 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है!

YRF के CEO अक्षय विधानी द्वारा प्रोड्यूस की गई यह फिल्म अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म है। फिल्म की सफलता को लेकर अक्षय विधानी ने कहा,

QuoteImage

एक कंपनी के तौर पर, हम इस बड़ी कामयाबी का श्रेय फिल्म के कप्तान (डायरेक्टर ) मोहित सूरी को देना चाहते हैं, जिन्होंने आज की पीढ़ी को एक ऐसी लव स्टोरी दी जिससे वो जुड़ सकें। साथ ही हमारे नए स्टार्स अहान और अनीत को, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से इस प्यार को जिंदा कर दिया। आदित्य चोपड़ा को उनके मजबूत सपोर्ट और पूरी ‘सैयारा’ की टीम को, जिन्होंने इस फिल्म को दुनिया भर में इतना खास बना दिया।

QuoteImage

नवंबर 2022 से अक्षय विधानी यशराज फिल्म्स के सीईओ हैं।

नवंबर 2022 से अक्षय विधानी यशराज फिल्म्स के सीईओ हैं।

अक्षय विधानी ने आगे कहा,

QuoteImage

सैयारा की कामयाबी दिखाती है कि अगर दिल से बनाई गई सच्ची लव स्टोरी दिखाई जाए, तो रोमांस जैसा कोई दूसरा जॉनर नहीं है जो इतना प्यार पाता हो। यह हमें आगे और भी अच्छी कहानियां बनाने के लिए प्रेरित करता है।

QuoteImage

अक्षय ने ये भी कहा,

QuoteImage

युवा दर्शकों ने जिस तरह इस फिल्म को अपनाया है, उससे साफ है कि वो अब भी थिएटर में फिल्म देखने को लेकर उत्साहित हैं। हर उस दर्शक का शुक्रिया, जिसने सैयारा को हमारे दौर की सबसे खास प्रेम कहानी बना दिया।

QuoteImage

सैयारा – वर्ल्ड वाइड ग्रॉस बॉक्स ऑफिस: तीसरे हफ्ते तक

भारत (GBOC): 376 करोड़ रुपए

इंटरनेशनल (GBOC): 131 करोड़ रुपए

कुल वर्ल्ड वाइड GBOC: 507 करोड़ रुपए / $58.28 मिलियन (4 अगस्त 2025 तक)

तीसरे सप्ताह के भारत के आंकड़े (NBOC): शुक्रवार – 5.00 करोड़ रुपए

शनिवार – 7.00 करोड़ रुपए

रविवार – 8.25 करोड़ रुपए

सोमवार – 2.50 करोड़ रुपए

सप्ताह 3 कुल – 22.75 करोड़ रुपए

कुल नेट भारत – 308.00 करोड़ रुपए

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed