Advertise here

Saiyara’ stars ahaan pandey aneet padda spotted together at a mall | मॉल में साथ दिखे ‘सैयारा’ स्टार्स: अहान पांडे ने बढ़ाया हाथ, कैमरा देखते ही अनीत ने थामने से किया इनकार

Saiyara’ stars ahaan pandey aneet padda spotted together at a mall | मॉल में साथ दिखे ‘सैयारा’ स्टार्स: अहान पांडे ने बढ़ाया हाथ, कैमरा देखते ही अनीत ने थामने से किया इनकार


9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर अहान पांडे और एक्ट्रेस अनीत पड्डा, जिन्होंने साल 2025 की सबसे बड़ी हिट लव स्टोरी फिल्म ‘सैयारा’ दी, हाल ही में मुंबई में साथ नजर आए।

फिल्म ‘सैयारा’ ने अहान और अनीत को रातों-रात स्टार बना दिया। दोनों के फैंस अब उन्हें हर जगह पहचानने लगे हैं। फिल्म की सफलता के बाद ये दोनों सिंगापुर ट्रिप पर गए थे और अब दोनों एक मॉल में शॉपिंग करते दिखे।

वीडियो में अहान और अनीत मॉल के एक शोरूम से बाहर आते दिखे। दोनों ने मास्क पहन रखा था और कोशिश कर रहे थे कि कोई उन्हें पहचान न सके, लेकिन पैपराजी ने उन्हें देख लिया और कैमरे में कैद कर लिया।

बाहर निकलते समय अहान ने अनीत का हाथ पकड़ने की कोशिश की, लेकिन कैमरे देखते ही अनीत ने हाथ नहीं पकड़ा।

वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

एक यूजर ने कहा कि अहान अनीत का हाथ पकड़ना चाहते थे।

एक फैन ने लिखा, ‘हम इन्हें फिर से साथ स्क्रीन पर देखना चाहते हैं।’

वहीं एक यूजर ने कहा, ‘ये इस दशक की बेस्ट जोड़ी है।’

फिल्म ‘सैयारा’ की कमाई की बात करें तो, इसने 21 दिनों में देशभर में करीब 308.45 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। वहीं, वर्ल्डवाइड इसने करीब 508.25 करोड़ रुपए की कमाई की है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed