48 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सलीम खान ने हाल ही में अपने और सलमान के बॉन्ड को लेकर बात की। सलीम खान ने कहा कि वह अपने बेटे सलमान का काफी सपोर्ट करते हैं। लेकिन जब सलमान कुछ ऐसा करते हैं जो उन्हें पसंद नहीं आता, तो वह महीनों तक उनसे बात नहीं करते।
कई दिन तक एक-दूसरे से बात नहीं करते- सलीम
सलीम खान ने मैजिक मोमेंट्स से बातचीत की। इस बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वह और सलमान महीनों तक एक-दूसरे से बात किए बिना रह सकते हैं। सलीम ने कहा, ‘हां, ऐसा कई बार हुआ है। अगर वह कुछ भी ऐसा करता है जो मुझे पसंद नहीं आता या मुझे लगता है कि उसने कुछ गलत किया है, तो मैं उससे बात नहीं करता। जब हमारे बीच बात नहीं होती तो फिर अगर मैं खिड़की के पास बैठा होता, तो वह मुझे देखकर आराम से दीवार के पास से निकल जाता। वह मुझसे मिले बिना घर से बाहर निकल जाता। हालांकि, बाद में वह वापस आकर मुझसे माफी मांगता है, कहता है, ‘माफ करना, मैंने जो किया वह सही नहीं था।’
सक्सेसफुल होने के बाद भी अच्छा इंसान होना जरूरी
सलीम खान ने आगे कहा, मैंने एक बात नोटिस की है कि जब भी कोई व्यक्ति जीवन में सक्सेसफुल होता है, तो वह एक चीज भूल जाता है कि उसे एक अच्छा इंसान कैसे बनना है। जब कोई क्रिकेटर काफी फेमस होता है, तो वह सिर्फ अपने खेल पर फोकस करता है और किसी और चीज पर नहीं।’
शुरू से बच्चों के दोस्त बनकर रहना चाहते थे सलीम
सलीम खान ने इस बातचीत के दौरान कहा, मेरा अपने पिता के साथ ऐसा रिश्ता नहीं था। जैसा दोस्ती का रिश्ता मेरे और सलमान के बीच है। अपने पिता के साथ रिश्ते के बारे में बात करते हुए सलीम ने कहा- जब भी मैं उनके चमड़े के जूतों की आवाज सुनता था, तो मैं बुरी तरह डर जाता था। उन्होंने कहा कि वह अपने बच्चों के लिए उस तरह के माता-पिता नहीं बनना चाहते। सलीम ने कहा कि वह शुरू से चाहते थे कि उनके बच्चे उनके दोस्त बनें।
सलीम ने साल 1981 में दूसरी शादी की
सलीम खान अक्सर सलमान की फिल्म के शूटिंग सेट और ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान उनके साथ नजर आते हैं। हाल ही में वे सलमान की फिल्म सिकंदर के ट्रेलर लॉन्च पर भी मौजूद थे। सलीम खान और उनकी पहली पत्नी सलमा खान के तीन बेटे हैं, सलमान, सोहेल खान और अरबाज खान और बेटी अलवीरा खान अग्निहोत्री। 1981 में सलीम ने दूसरी शादी एक्ट्रेस हेलेन से की।
30 मार्च को रिलीज हुई थी सिकंदर
सलमान और रश्मिका के अलावा, फिल्म में काजल अग्रवाल, सत्यराज, सुनील शेट्टी, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर भी नजर आए। इस फिल्म के डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास है। जबकि साजिद नाडियाडवाला ने इसे प्रोड्यूस किया है।