Advertise here

salman aishwarya love story | स्मिता जयकर बोलीं- सलमान-ऐश्वर्या का प्यार शूटिंग में बढ़ा: ‘हम दिल दे चुके सनम’ के दौरान दोनों की आंखों में प्यार दिखता था

salman aishwarya love story | स्मिता जयकर बोलीं- सलमान-ऐश्वर्या का प्यार शूटिंग में बढ़ा: ‘हम दिल दे चुके सनम’ के दौरान दोनों की आंखों में प्यार दिखता था


2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सलमान खान और ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ 1999 में आई थी। इसका निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था। करीब 25 साल बाद भी लोग इसे याद करते हैं। इसकी कहानी, म्यूजिक और शूटिंग के दौरान सलमान और ऐश्वर्या का रिश्ता भी चर्चा में रहा।

फिल्म का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस स्मिता जयकर ने हाल ही में फिल्म मंत्रा से बातचीत में कहा, “उनका रिश्ता शूटिंग में बढ़ा। इससे फिल्म को बहुत फायदा हुआ। दोनों की आंखों में प्यार दिखता था। उनके चेहरे पर रोमांस नजर आता था। यह चीज फिल्म में बहुत काम आई।”

कहा जाता है कि सलमान खान और ऐश्वर्या राय का रिश्ता 1999 में बनी फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के दौरान शुरू हुआ।

कहा जाता है कि सलमान खान और ऐश्वर्या राय का रिश्ता 1999 में बनी फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के दौरान शुरू हुआ।

स्मिता ने सलमान को शरारती और बड़ा दिल वाला बताया स्मिता ने सलमान के बारे में कहा, “वह काफी शरारती थे, लेकिन बहुत अच्छे और बड़े दिल वाले इंसान भी थे।” उन्होंने बताया कि सेट पर कभी सलमान को गुस्से में नहीं देखा। स्मिता ने कहा, “लोग फिल्मी सितारों की बातों को बढ़ा-चढ़ा कर बोलते हैं। हमें हमेशा दूसरे का पक्ष नहीं पता होता कि उसने क्या किया जिससे गुस्सा आया।”

फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में सलमान ने समीर और ऐश्वर्या ने नंदिनी का रोल निभाया था।

फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में सलमान ने समीर और ऐश्वर्या ने नंदिनी का रोल निभाया था।

ऐश्वर्या को लेकर स्मिता ने कहा, “वह बिना मेकअप के भी बहुत सुंदर लगती थीं। बहुत सादी और जमीन से जुड़ी थीं। कम से कम उस समय तक जब मैं उन्हें जानती थी।”

फिल्म में ऐश्वर्या की मां की भूमिका स्मिता जयकर ने निभाई थी।

फिल्म में ऐश्वर्या की मां की भूमिका स्मिता जयकर ने निभाई थी।

बता दें कि हम दिल दे चुके सनम में सलमान और ऐश्वर्या की जोड़ी मुख्य भूमिका में दिखी थी। फिल्म की कामयाबी और इनकी जोड़ी की चर्चा आज भी होती है। लोग इसे याद करते हैं और इसकी कहानी को पसंद करते हैं।

यह 1999 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक रही और 51 करोड़ रुपए कमाए। इसे 45वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में 17 नॉमिनेशन और 7 अवॉर्ड मिले।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed