Advertise here

Salman got angry on the set hum dil de chuke sanam | सेट पर सलमान गुस्सा हो गए थे: ‘हम दिल दे चुके सनम’ की शूटिंग में दरवाजा जोर से पटका, बुजुर्ग लाइटमैन को चोट लगी थी

Salman got angry on the set hum dil de chuke sanam | सेट पर सलमान गुस्सा हो गए थे: ‘हम दिल दे चुके सनम’ की शूटिंग में दरवाजा जोर से पटका, बुजुर्ग लाइटमैन को चोट लगी थी


9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्ट्रेस शीबा चड्ढा ने हाल ही में फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ की शूटिंग के कई किस्से शेयर किए। शीबा ने बताया कि फिल्म के सेट पर सलमान गुस्सा हो गए थे, जिसके बाद वह डर गई थीं।

सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में शीबा ने बताया कि शूटिंग के दौरान एक ट्रॉली या ट्रैक पर चलते वक्त सलमान फिसल गए और गुस्से में आकर सेट से बाहर निकल गए। उन्होंने दरवाजा इतनी जोर से बंद किया कि पीछे बैठे एक बुजुर्ग लाइटमैन को हल्की चोट लग गई।

इस घटना से शीबा घबरा गईं। शीबा ने कहा, “मैंने सोचा, ओ बाप रे! क्या ऐसे होता है स्टार्स के साथ काम करना?”

'हम दिल दे चुके सनम' 1999 में रिलीज हुई थी। फिल्म में सलमान खान और ऐश्वर्या राय मुख्य भूमिका में थे।

‘हम दिल दे चुके सनम’ 1999 में रिलीज हुई थी। फिल्म में सलमान खान और ऐश्वर्या राय मुख्य भूमिका में थे।

इसके बाद शीबा ने एक और घटना का जिक्र किया। एक सीन में सलमान को शीबा को गले लगाना था, लेकिन सलमान ने सीन करने से इनकार कर दिया था।

शीबा ने बताया,

QuoteImage

सीन में उन्हें मुझे हग करना था, लेकिन सलमान बोले, ‘मैं हग नहीं करूंगा।’

QuoteImage

सलमान के इस रवैये की वजह से कुछ समय के लिए शूटिंग रुक गई थी। बाद में डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने खुद बात करके उन्हें मनाया और सीन को स्क्रिप्ट के मुताबिक शूट किया गया।

'हम दिल दे चुके सनम' में शीबा ने अनुपमा का रोल प्ले किया था।

‘हम दिल दे चुके सनम’ में शीबा ने अनुपमा का रोल प्ले किया था।

फिलहाल शीबा ZEE5 की वेब सीरीज ‘बकैती’ में नजर आ रही हैं। इस कॉमेडी-ड्रामा सीरीज को अमीत गुप्ता ने डायरेक्ट किया है। ये शो 1 अगस्त को रिलीज हुआ है और इसमें शीबा गाजियाबाद की एक मिडिल क्लास फैमिली की कहानी में अहम रोल निभा रही हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed