9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एक्ट्रेस शीबा चड्ढा ने हाल ही में फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ की शूटिंग के कई किस्से शेयर किए। शीबा ने बताया कि फिल्म के सेट पर सलमान गुस्सा हो गए थे, जिसके बाद वह डर गई थीं।
सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में शीबा ने बताया कि शूटिंग के दौरान एक ट्रॉली या ट्रैक पर चलते वक्त सलमान फिसल गए और गुस्से में आकर सेट से बाहर निकल गए। उन्होंने दरवाजा इतनी जोर से बंद किया कि पीछे बैठे एक बुजुर्ग लाइटमैन को हल्की चोट लग गई।
इस घटना से शीबा घबरा गईं। शीबा ने कहा, “मैंने सोचा, ओ बाप रे! क्या ऐसे होता है स्टार्स के साथ काम करना?”
‘हम दिल दे चुके सनम’ 1999 में रिलीज हुई थी। फिल्म में सलमान खान और ऐश्वर्या राय मुख्य भूमिका में थे।
इसके बाद शीबा ने एक और घटना का जिक्र किया। एक सीन में सलमान को शीबा को गले लगाना था, लेकिन सलमान ने सीन करने से इनकार कर दिया था।
शीबा ने बताया,
सीन में उन्हें मुझे हग करना था, लेकिन सलमान बोले, ‘मैं हग नहीं करूंगा।’
सलमान के इस रवैये की वजह से कुछ समय के लिए शूटिंग रुक गई थी। बाद में डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने खुद बात करके उन्हें मनाया और सीन को स्क्रिप्ट के मुताबिक शूट किया गया।
‘हम दिल दे चुके सनम’ में शीबा ने अनुपमा का रोल प्ले किया था।
फिलहाल शीबा ZEE5 की वेब सीरीज ‘बकैती’ में नजर आ रही हैं। इस कॉमेडी-ड्रामा सीरीज को अमीत गुप्ता ने डायरेक्ट किया है। ये शो 1 अगस्त को रिलीज हुआ है और इसमें शीबा गाजियाबाद की एक मिडिल क्लास फैमिली की कहानी में अहम रोल निभा रही हैं।