Advertise here

Salman Khan SHARE the reason for getting his balcony bulletproofed | सलमान खान ने बताई बालकनी बुलेटप्रूफ करवाने की वजह: कहा- फैन चढ़कर बालकनी पर आते थे और वहीं सो जाते थे, सिक्योरिटी के लिए करना पड़ा

Salman Khan SHARE the reason for getting his balcony bulletproofed | सलमान खान ने बताई बालकनी बुलेटप्रूफ करवाने की वजह: कहा- फैन चढ़कर बालकनी पर आते थे और वहीं सो जाते थे, सिक्योरिटी के लिए करना पड़ा


23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में बीते साल गोलियां चलाई गई थीं। इसके कुछ समय बाद एक्टर ने अपने घर की बालकनी में बुलेटप्रूफ ग्लास लगवा लिए थे। अब हाल ही में सलमान ने बताया है कि उन्होंने धमकियों से डरकर नहीं बल्कि फैंस के बार-बार आने से परेशान होकर बालकनी को सिक्योर किया है।

हाल ही में सलमान खान ISRL (इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग) सीजन 2 को अनवील करने पहुंचे थे। इस दौरान जब उनसे कहा गया कि हर बार सलमान खान ईद के मौके पर फैंस से मिलने बालकनी पर आते थे, लेकिन इस साल वो बात नहीं थी क्योंकि एक्टर बुलेटप्रूफ ग्लास के पीछे खड़े रहकर फैंस से मिले थे। इस पर एक्टर ने कहा, ये किसी और वजह से नहीं लगवाया गया है। लेकिन हमें सिक्योरिटी के लिए कुछ करना पड़ा, क्योंकि हमें कई बार फैन बालकनी पर सोते मिलते थे। वो लोग चढ़कर बालकनी पर आते थे और सो जाते थे, इसलिए हमें इसे कवर करना पड़ा।

एक साल पहले अपार्टमेंट में चली थीं गोलियां

बताते चलें कि 14 अप्रैल 2024 को सुबह करीब 5 बजे सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में 7.6 बोर की बंदूक से 4 राउंड फायरिंग हुई थी। घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में फायरिंग करने वालों को कैप्चर किया गया था। फायरिंग उसी दीवार पर हुई, जिससे थोड़ी ही दूरी पर सलमान की बालकनी है, जहां वो फैंस से मिलने आते हैं।

फोरेंसिक एक्सपर्ट को मौके से एक लाइव बुलेट मिली थी। इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस ग्रुप ने ली थी।

इसके बाद से ही एक्टर की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। इस हमले के करीब 8 महीने बाद सलमान खान ने अपनी बालकनी में बुलेटप्रूफ ग्लासेस लगवा लिए हैं। इसके साथ ही उनके अपार्टमेंट में चारों तरफ हाई रेजोल्यूशन CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं।

सलमान खान गैलेक्सी अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर में 1BHK में रहते हैं, जबकि उनके पेरेंट्स इस अपार्टमेंट के फर्स्ट फ्लोर में रहते हैं।

सलमान को मिली है Y+ सिक्योरिटी

2023 में लॉरेंस बिश्नोई से धमकी मिलने के बाद ही सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। उन्हें महाराष्ट्र सरकार की तरफ से Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है। इस सुरक्षा घेरे में सलमान के साथ 11 जवान हर समय साथ रहते हैं, इसमें एक या दो कमांडो और 2 PSO भी शामिल होते हैं। सलमान की गाड़ी के आगे और पीछे एस्कॉर्ट करने के लिए दो गाड़ियां हमेशा रहती हैं। इसके साथ-साथ सलमान की गाड़ी भी पूरी तरह बुलेटप्रूफ है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed