Samsung Galaxy Tab S10 FE and S10 FE plus full specs with 10090mah battery IP68 rating leaked ahead launch

Samsung Galaxy Tab S10 FE and S10 FE plus full specs with 10090mah battery IP68 rating leaked ahead launch


Samsung के अपकमिंग Galaxy Tab S10 FE को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा है। इस बीच कई लीक्स इन टैबलेट्स को लेकर आ चुके हैं। कंपनी Galaxy Tab S10 FE के साथ S10 FE+ को भी लॉन्च कर सकती है। कथित तौर पर ये टैबलेट अप्रैल की शुरुआत में सेल पर जा सकते हैं। यानी मार्च में अंत में इनके लॉन्च की काफी संभावना बताई जा रही है। एक बार फिर से टैबलेट्स के स्पेसिफिकेशंस लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं। 

Samsung Galaxy Tab S10 FE और Galaxy Tab S10 FE+ टैबलेट जल्द ही मार्केट में दस्तक दे सकते हैं। मार्च अंत में इनके लॉन्च की उम्मीद की जा रही है। लेकिन लॉन्च से पहले दोनों ही डिवाइसेज के स्पेसिफिकेशंस एक बार से लीक हो गए हैं। WinFuture की ओर से इसके स्पेक्स और रेंडर्स लीक किए गए हैं। जिसके मुताबिक दोनों ही टैबलेट में एल्युमीनियम बॉडी देखने को मिलेगी। 

टैबलेट में डस्ट और वाटर रसिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग आ सकती है। डिवाइस में सैमसंग का Exynos 1580 चिपसेट देखने को मिल सकता है। इनमें एक्सपेंडेबल स्टोरेज फीचर होगा। साथ ही कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6E, NFC, Bluetooth 5.3, और वैकल्पिक 5G कनेक्टिविटी भी देखने को मिल सकती है। टैबलेट 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट्स में आ सकते हैं। 

Galaxy Tab S10 FE में 10.9 इंच का IPS LCD डिस्प्ले बताया गया है जिसमें 2304×1440 पिक्सल का रिजॉल्यूशन होगा। इसमें S Pen सपोर्ट भी मिल सकता है। Galaxy Tab S10 FE में 8000mAh की बैटरी आ सकती है जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। यह रियर में 13MP कैमरा, और फ्रंट में 12MP कैमरा के साथ आ सकता है। 

Galaxy Tab S10 FE+ में स्पेसिफिकेशंस थोड़े बेहतर हो सकते हैं। यह टैबलेट 13.1 इंच IPS LCD डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। डिवाइस में 10,090mAh बैटरी आ सकती है और 45W फास्ट चार्जिंग फीचर मिल सकता है। रियर में 13 मेगापिक्सल कैमरा और फ्रंट में 12 मेगापिक्सल कैमरा यहां मिल सकता है। Exynos 1580 चिपसेट इसमें दिया जा सकता है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *