Samsung Galaxy XCover 7 Pro Pass FCC and Geekbench certification 6GB ram Snapdragon 7s Gen 3 features

Samsung Galaxy XCover 7 Pro Pass FCC and Geekbench certification 6GB ram Snapdragon 7s Gen 3 features


Samsung अपनी Galaxy XCover सीरीज में टफ, यानी रग्ड स्मार्टफोन लॉन्च करती है। कंपनी ने पिछले साल Galaxy XCover 7 को लॉन्च किया था। अब इसका अपग्रेडेड मॉडल भी काफी समय से अफवाहों में है। यह कथित तौर पर Samsung Galaxy XCover 7 Pro के नाम से आने वाला है। फोन को लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, FCC सर्टिफिकेशन में देखा गया है। इससे पहले इसके स्पेसिफिकेशंस कई बार लीक हो चुके हैं। आइए देखते हैं FCC लिस्टिंग में किन फीचर्स का खुलासा होता है। 

Samsung Galaxy XCover 7 Pro फोन लॉन्च से पहले FCC लिस्टिंग में नजर आया है। फोन के मॉडल नम्बर यहां पर SM-G766U और SM-G766U1 मेंशन किए गए हैं। इससे संकेत मिलता है कि यह फोन बहुत जल्द मार्केट में दस्तक देने वाला है। लिस्टिंग में इसके कुछ फीचर्स का पता चलता है। फोन में 2G/3G/4G/5G नेटवर्क का सपोर्ट दिया गया है। इसमें ट्रिपल बैंड Wi-Fi 6 (2.4GHz/5GHz/6GHz) के साथ Bluetooth 2.4GHz, और NFC फीचर भी होगा। 

Geekbench लिस्टिंग में पता चलता है कि फोन Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट से लैस होगा। साथ में Adreno 810 GPU का सपोर्ट यहां मिलेगा। Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर के साथ फोन इससे पहले भी कई रिपोर्ट्स में लीक हो चुका है। फोन में Android 15 का सपोर्ट दिया गया है। यह One UI 7 यूजर इंटरफेस के साथ रिलीज होगा। Samsung Galaxy XCover 7 Pro में 6GB रैम बताई गई है। फोन 4,265mAh बैटरी के साथ आ सकता है। 

इससे पहले आई रिपोर्ट के अनुसार, अपकमिंग फोन MIL-STD-810H सर्टीफिकेशन के साथ आ सकता है। इसमें डस्ट और वाटर रसिस्टेंस के लिए IP रेटिंग भी देखने को मिलेगी। Galaxy XCover 7 Pro में जाहिर तौर पर पिछले मॉडल से अपग्रेडेड स्पेसिफिकेशंस देखने को मिलेंगे। हालांकि अभी कंपनी की ओर से इस फोन को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है। इससे पहले Galaxy XCover 7 को लॉन्च किया गया था जिसमें 6.6 इंच का फुल-एचडी (1,080 x 2,408 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले आता है। 

फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन है। इसमें 6GB रैम मिलती है। फोन में रियर में 50 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का शूटर है। फोन में 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज है जिसे एसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 4050mAh की बैटरी मिलती है। फोन का वजन 240 ग्राम है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *