53 मिनट पहलेलेखक: वीरेंद्र मिश्र
- कॉपी लिंक

सारा अली खान आज अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने अपनी मेहनत, लगन और प्रतिभा से इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बनाई है। हालांकि वो फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। नेपोटिज्म की वजह से अक्सर ट्रोल होती रहती हैं। ट्रोलिंग पर सारा अली खान ने कहा था कि मैं अपने मां- बाप को तो नहीं बदल सकती। मैं हमेशा चाहती हूं कि लोग मुझे मेरे काम से पहचाने।
आइए आज सारा के जन्मदिन पर उनकी जिंदगी और करियर के बारे में जानते हैं…
शिकागो में ऐश्वर्या राय की स्टेज परफॉर्मेंस देखकर सारा ने एक्ट्रेस बनने के बारे में सोचा था।
बचपन से एक्ट्रेस बनना चाहती थीं
सारा अली खान बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं, लेकिन पापा सैफ चाहते थे कि बॉलीवुड में आने से पहले सारा अपनी पढ़ाई पूरी करें। अपने पापा की बात मानते हुए सारा ने 2016 में न्यूयॉर्क में कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरी की और 16 साल की उम्र में 2018 में फिल्म ‘केदारनाथ’ से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया। इस फिल्म में सारा अली खान के साथ दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत नजर आए। इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस को ‘बेस्ट फीमेल डेब्यू’ का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला।
‘केदारनाथ’ के डायरेक्टर ने 5 करोड़ रुपए का हर्जाना मांगा था
मिड डे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ‘केदारनाथ’ की शूटिंग के समय सारा अली खान ने फिल्ममेकर रोहित शेट्टी की ‘सिंबा’ साइन कर ली थी। इसकी वजह से दोनों फिल्मों की शूटिंग डेट क्लैश हो रही थी। इसका ज्यादा असर डायरेक्टर अभिषेक कपूर की फिल्म ‘केदारनाथ’ पर पड़ रहा था। इस फिल्म की शूटिंग सारा ठीक से नहीं कर पा रही थीं।
इससे परेशान होकर डायरेक्टर ने लीगल एक्शन लिया और सारा अली खान को कोर्ट में घसीट लिया। अभिषेक ने कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने के बदले में एक्ट्रेस से 5 करोड़ रुपए का हर्जाना मांगा था। इस मामले से बहुत परेशान होकर जब सारा ने सारी बात अपने पिता सैफ अली को बताई तो सैफ और करण जौहर ने इस मैटर को सॉल्व कराया।
फिल्मों में कदम रखने से पहले सारा का वजन 96 किलो था। बाद में उन्होंने कड़ी मेहनत करके 15 किलो वजन कम किया।
‘सिंबा’ में बड़ी मुश्किल से काम मिला था
फिल्म ‘सिंबा’ के प्रमोशन के दौरान सारा अली खान ने बताया था कि इस फिल्म में उन्हें इतनी आसानी से काम नहीं मिला था। वह लगातार रोहित शेट्टी को मैसेज करके काम मांगती रहीं। पहले रोहित शेट्टी, सारा के मैसेज का जवाब नहीं देते थे। बाद में मिलने के लिए ऑफिस में बुलाया।
रोहित शेट्टी के सामने हाथ जोड़े
सारा अली खान ने आगे बताया था- एक दिन मैं सीधा अकेले ही रोहित सर के ऑफिस पहुंच गई थी। उनको शायद यह उम्मीद थी कि मैं अपने मैनेजमेंट टीम के साथ या मम्मी के साथ मिलने आऊंगी, लेकिन मैं तो सफेद रंग का सलवार कमीज पहन कर, बाल में जूड़ा लगाकर, एकदम साधारण रूप में काम मांगने पहुंच गई। मैंने रोहित सर के सामने सचमुच हाथ जोड़े और कहा कि सर आप मुझे काम दे दो।
रोहित शेट्टी के फिल्मों की बहुत बड़ी फैन
मैं रोहित शेट्टी के फिल्मों की बहुत बड़ी फैन हूं। मैं चाहती हूं ऐसा कोई जॉनर न हो, जिसे लेकर लोग कहें कि यह काम तो सारा नहीं करेगी। मैं हर तरह के किरदार, हर तरह की कहानियां और सभी प्लेटफॉर्म के लिए काम करना चाहती हूं। मैंने खुद को किसी भी फॉर्मेट में बांध नहीं रखा है। बस एक ही चीज है कि मैं वही कहानी और किरदार चुनूंगी, जिससे मैं सबसे ज्यादा कन्विंस हो जाऊं। रोहित शेट्टी कॉमर्शियल सिनेमा के किंग हैं।
केदारनाथ के दौरान बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव देखे
फिल्म ‘सिंबा’ के प्रमोशन के दौरान ही सारा अली खान ने बताया था- मैंने ‘केदारनाथ’ के दौरान बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव देखा था, जब किसी को पता नहीं था कि क्या होने वाला है? मैं नई थी, आज भी हूं, उस समय सिर्फ एक ही फिल्म केदारनाथ से जुड़ी थी, जिसका डावांडोल हो रहा था। ऐसे में कोई मुझे दूसरी फिल्म नहीं देने वाला था, लेकिन रोहित सर ने भरोसा जताया और अपनी फिल्म में लिया।
नेपोटिज्म की वजह से अक्सर ट्रोल होती रहती हैं
सारा अली खान ने अपनी मेहनत, लगन और प्रतिभा से इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बनाई है। इसके बावजूद सारा नेपोटिज्म की वजह से अक्सर ट्रोल होती रहती हैं।
एबीपी नेटवर्क की ओर से आयोजित आइडिया समिट 2023 के दौरान सारा अली खान ने नेपोटिज्म के मुद्दे पर खुलकर बात की थी। इस दौरान जब सारा से पूछा गया कि एक स्टार किड्स के नजरिए से ये माना जाता है कि उन्हें प्लेटफॉर्म रेडी मिलता है। क्या वो अच्छा लगता है या फिर काबिलियत पर सवाल उठाया जाता है।
इस सवाल के जवाब में सारा ने कहा था- जिन चीजों पर हम कंट्रोल नहीं कर सकते हैं उसके बारे में ज्यादा चर्चा करना और सोचना फायदेमंद नहीं है। मैं अपने नाम से भागना नहीं चाहती हूं और न ही भाग सकती हूं। मैं हमेशा चाहती हूं कि लोग मुझे मेरे काम से पहचानें।
सारा अली खान के अफेयर्स
एक्टिंग के साथ-साथ सारा अली खान अफेयर्स को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं। टाइम्स नाउ में छपी खबर के मुताबिक सारा का अब तक सुशांत सिंह राजपूत, ईशान खट्टर, हर्षवर्धन कपूर, भारतीय युवा क्रिकेटर शुभमन गिल, वीर पहाड़िया और कार्तिक आर्यन के साथ नाम जुड़ चुका है।
सुशांत सिंह राजपूत के साथ सारा ने फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में लीड एक्ट्रेस के तौर पर डेब्यू किया था। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियों की खबरें उड़ी थीं।
ईशान खट्टर के साथ भी सारा की डेटिंग के बारे में कई अटकलें लगाई गई थीं। जब सारा करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में आई थीं, तो कई नेटिजेंस ने उनके इस इशारे को समझ लिया था, जब उन्होंने कहा था कि उन्होंने दो फिल्मी भाइयों में से एक को डेट किया है। हालांकि दोनों ने इस बात की कोई पुष्टि नहीं की थी।
इसी रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सारा अली खान ने अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर को भी डेट किया था। दोनों को कई इवेंट्स में एक-दूसरे का हाथ थामे देखा गया। दोनों एक-दूसरे को ‘बेबी’ कहकर बुलाते थे।
भारतीय युवा क्रिकेटर शुभमन गिल का नाम भी सारा अली खान के साथ जुड़ चुका है। जब दोनों को देर रात डिनर पर स्पॉट किया गया था तब ये बात आग की तरह फैल गई थी कि दोनों डेट कर रहे हैं।
वीर पहाड़िया के साथ भी सारा के अफेयर के खूब चर्चे रहे हैं। सारा अली खान राजनेता सुशील कुमार शिंदे के पोते वीर पहाड़िया को डेट करती थीं। हालांकि दोनों रिलेशनशिप में रहने के बाद अलग हो गए थे। सारा अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उनके साथ कई तस्वीरें भी शेयर करती थीं, लेकिन ब्रेक के बाद सारा ने तस्वीरों को डिलीट कर दिया था।
सारा जब 9 साल की थीं, तब उन्होंने माता-पिता को अलग होते देखा।
कार्तिक आर्यन पर क्रश था
टाइम्स नाउ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक आर्यन और सारा अली खान कथित तौर पर रिलेशनशिप में थे, लेकिन उन्होंने कभी मीडिया के सामने इसकी पुष्टि या खंडन नहीं किया। दोनों एक साथ फिल्म ‘लव आज कल’ में काम कर चुके हैं। सारा अली खान ने करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण सीजन 8’ में कहा था कि कार्तिक आर्यन पर उनका क्रश था।
अर्जुन प्रताप बाजवा के साथ नजदीकियों के चर्चे
हाल ही में सारा अली खान को रूमर्ड बॉयफ्रेंड अर्जुन के साथ देखा गया, जिससे उनके रिश्ते की चर्चा फिर से तेज हो गई। बॉलीवुड के मशहूर फोटोग्राफर पल्लव पालीवाल के शेयर किए गए एक वीडियो में, सारा एक खूबसूरत सफेद सूट पहने गुरुद्वारे से बाहर निकलती हुई दिखाई दे रही हैं। कुछ ही देर बाद अर्जुन भी उनके साथ कार में कैजुअल कपड़े पहने हुए दिखाई देते हैं। इससे उनके रिश्ते को लेकर अटकलें और तेज हो गई हैं।
अर्जुन प्रताप बाजवा एक एक्टर, म्यूजिशियन और मिक्स्ड मार्शल आर्ट के शौकीन हैं। एक पावरफुल राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाले अर्जुन पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष फतेह जंग सिंह बाजवा के बेटे हैं। अर्जुन ने सिंह इज ब्लिंग जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया है।
सारा अली खान ने बताया कि किसे डेट किया
फिल्म फेयर को दिए इंटरव्यू में सारा अली खान ने कहा था कि वे वीर पहाड़िया को डेट कर चुकी हैं। सारा ने इंटरव्यू में कहा था- ‘वीर इकलौता लड़का है, जिसे मैंने डेट किया है। उनके अलावा मेरी जिंदगी में कोई बॉयफ्रेंड नहीं रहा।’ जून 2016 में सारा अली खान और वीर पहाड़िया का रिश्ता खूब चर्चा में रहा था।
दरअसल, मराठी फिल्म ‘सैराट’ की स्क्रीनिंग के दौरान सारा की उंगली में अंगूठी दिखाई दी थी। तब ऐसे कयास लगाए गए थे कि उन्होंने वीर से सगाई कर ली है। हालांकि बाद में यह बात कोरी अफवाह साबित हुई। बता दें कि सारा और वीर एक साथ फिल्म ‘स्काई फोर्स’ में स्क्रीन शेयर कर चुके हैं। यह फिल्म 24 जनवरी 2025 को रिलीज हुई थी।
हर धर्म का सम्मान करती हैं सारा
एक्टिंग के साथ-साथ सारा अपने संस्कारों के लिए काफी जानी जाती हैं। एक्ट्रेस हर धर्म का सम्मान करती हैं। मंदिर से लेकर मस्जिद और गुरुद्वारे तक के दर्शन करती हैं। यही वजह है कि वो एक्टिंग के साथ-साथ अपनी प्रोफेशनल लाइफ में भी सफल रही हैं। हालांकि इसकी वजह से भी सारा अली खान अक्सर ट्रोल होती रहती हैं।
ट्रोलर्स ने सारा को कहा- नाम सीता रख लो
पिछले नवरात्रि के मौके पर सारा अली खान गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचीं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। उन तस्वीरों को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग काफी भड़क गए हैं। कुछ लोग एक्ट्रेस को नसीहत दे रहे हैं कि वह अपना नाम बदलकर सीता रख लें।
सारा को यूजर्स एडवाइस दे रहे थे कि वह या तो अपना नाम चेंज कर लें या फिर धर्म बदल लें। एक यूजर ने एक्ट्रेस की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, यह सब नाटक है। तो वहीं दूसरे ने सवाल किया कि सारा कभी इस्लामिक जगहों पर क्यों नहीं जाती हैं? तीसरे ने लिखा- आप इस तरह इस्लाम को बदनाम नहीं कर सकतीं।
इससे पहले सारा अली खान झारखंड के देवघर में बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर गई थीं। इस दौरान भी सारा ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था, ‘जय बाबा बैद्यनाथ।’ इस कारण एक्ट्रेस को कमेंट करके ट्रोल किया जा रहा था। एक यूजर ने तो एक्ट्रेस से कह दिया था कि अपना ‘नाम बदलकर सीता रख लो।
ट्रोलिंग को लेकर सारा ने कहा था- कोई फर्क नहीं पड़ता
सारा ने ट्रोलिंग को लेकर कहा था- मुझे मेरे धर्म को लेकर भी ट्रोल किया जाता है, लोग कहते हैं कि तुम मुस्लिम हो और हिंदू मंदिरों में जाती हो, लेकिन मुझे अब इन सब बात से फर्क पड़ना बंद हो गया है। मुझे ट्रोलिंग से डील करने में सबसे ज्यादा हेल्प मेडिटेशन करता है। मुझे मेडिटेशन से यह पता चलता है कि क्या रियल है और क्या नहीं। मेरे लिए समस्या कभी भी ट्रोलिंग नहीं थी, मेरा यह सोचना था कि मैं ही सबसे अच्छी हूं। अब, मैंने यह सोचना ही बंद कर दिया है।
________________________________________
बॉलीवुड की यह खबर भी पढ़ें..
जैकलीन @40, सलाह मिली- नाक ठीक कराओ:मिस श्रीलंका बनीं, एक पता लेकर मुंबई आईं; साजिद खान-सुकेश से अफेयर के चर्चे
साल 2009 की बात है, जब एक रात एक लड़की ने पहली बार मायानगरी मुंबई की धरती पर कदम रखा। शहर के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं थी। उसके हाथ में सिर्फ एक कागज था, जिस पर एक पता और एक फोन नंबर लिखा था। जैसे ही वो एयरपोर्ट से बाहर निकली, कई ऑटो ड्राइवर उसकी ओर बढ़े। घबराहट में उसने सिर्फ इतना कहा, मुझे मरीन ड्राइव छोड़ दो। पूरी खबर पढ़ें ….