8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

9 अगस्त को मुंबई में स्क्रीन एसोसिएशन अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन किया गया। अवॉर्ड के छठे एडिशन में साल 2024 की फिल्मों, वेब सीरीज और टीवी शो के लिए विनर्स के नामों की घोषणा की गई है। डायरेक्टर इम्तियाज अली की म्यूजिकल बायोपिक फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ ने फिल्मों के कैटेगरी में बाजी मारी है। इस फिल्म ने चार कैटेगरी में अवॉर्ड अपने नाम किए हैं।
वहीं, एक्टर से राइटर बने कुणाल खेमू को पहली बार उनकी फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ के लिए अवॉर्ड मिला है। इसके अलावा, निखिल आडवाणी की ऐतिहासिक ड्रामा ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ ने वेब सेक्शन में सफलता हासिल की। साथ ही ‘रात जवान है’ की राइटर ख्याति आनंद-पुथरन ने भी जीत हासिल की। बेस्ट डेब्यू का अवॉर्ड फिल्म, वेब और टीवी तीनों कैटेगरी के नॉमिनी के बीच शेयर किया गया।
फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ से कुणाल खेमू ने अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया है।
स्क्रीन एसोसिएशन अवॉर्ड्स 2025 में बेस्ट डेब्यू फिल्म के लिए ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ के लिए शुचि तलाती, ‘लापता लेडीज’ के लिए बिप्लब गोस्वामी और स्नेहा देसाई, और ‘सेक्टर 36’ के लिए बोधायन रॉयचौधरी को अवॉर्ड मिला।
फिल्म ‘चमकीला’ के लिए इम्तियाज अली और साजिद अली को बेस्ट स्टोरी,बेस्ट स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड दिया गया है। इसी फिल्म के लिए इरशाद कामिल को बेस्ट लिरिक्स का अवॉर्ड मिला है। फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ के लिए कुणाल खेमू को बेस्ट डायलॉग, अभिनंदन गुप्ता को ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ के लिए बेस्ट स्टोरी (वेब ड्रामा) और बेस्ट स्क्रीन प्ले में अभिनंदन गुप्ता, अद्वितिय करेंग दास, गुनदीप कौर और रेवंत साराभाई को अवॉर्ड मिला।
अवॉर्ड फंक्शन में मौजूद साजिद अली ने सम्मान स्वीकार करते हुए कहा, ‘इम्तियाज यहां नहीं आ सके क्योंकि वह अगले साल भी यहां आने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन शुक्रिया, स्क्रीन एसोसिएशन अवॉर्ड्स बिरादरी से यह पुरस्कार मिलना इसे और भी खास बनाता है।’
जब इरशाद कामिल को पुरस्कार लेने के लिए मंच पर बुलाया गया तो गीतकार ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘आज रात बहुत सारी बातें साबित हुईं, जिनमें एक बात भी शामिल थी जिस पर मैं हमेशा से विश्वास करता था मैं खुद अपना कंपटीशन हूं।’ उन्होंने आगे कहा- ‘एक लेखक के लिए लिखना आसान नहीं होता। उनकी सोल में एक पूरा यूनिवर्स होता है, जिसे वे लिखने के लिए बुलाते हैं। मेरे लिए यह समझना मुश्किल था कि चमकीला कैसे लिखेंगे। मुझे बहुत खुशी है कि मुझे ‘बाजा’ के लिए यह पुरस्कार मिला।’
स्क्रीन एसोसिएशन अवॉर्ड्स 2025 के विनर्स की लिस्ट
बेस्ट डायलॉग (वेब ड्रामा)– आईसी 814: द कंधार हाईजैक के लिए अनुभव सिन्हा और त्रिशांत श्रीवास्तव
बेस्ट स्टोरी (वेब कॉमेडी/म्यूजिकल/रोमांस)- ‘बंदिश बैंडिट्स सीजन 2’ के लिए आत्मिका डिडवानिया, करण सिंह त्यागी, आनंद तिवारी, सेजल पचीसिया और दिगंत पाटिल
बेस्ट स्क्रीनप्ले (वेब कॉमेडी/म्यूजिकल/रोमांस) – ‘रात जवान है’ के लिए ख्याति आनंद-पुथरन
बेस्ट डायलॉग (वेब कॉमेडी/म्यूजिकल/रोमांस) – ‘रात जवान है’ के लिए ख्याति आनंद-पुथरन
बेस्ट स्टोरी (टीवी)- ‘जुबली टॉकीज’ के लिए अमिताभ सिंह रामक्षत्र
बेस्ट स्क्रीनप्ले (टीवी)– ‘इस इश्क का… रब्ब राखा’ के लिए लीना गंगोपाध्याय
बेस्ट डायलॉग (टीवी)- ‘अनुपमा’ के लिए दिव्य निधि शर्मा और अपराजिता शर्मा
बेस्ट लिरिक्स (टीवी/वेब)- फीलिंग नई है के लिए जूनो (गुल्लक सीजन 4)
स्क्रीन एसोसिएशन अवॉर्ड्स के छठे एडिशन में, साल 2024 की फिल्मों, सीरीज और टीवी शो को इंडस्ट्री के सबसे बड़े नाम की मौजूदगी में सम्मानित किया गया। सभी 15 कैटेगरी में 1,500 से अधिक एंट्री थीं और इनको जूरी में शामिल 15 सम्मानित स्क्रीन राइटर्स ने सात महीने से अधिक समय तक जज किया।