Advertise here

‘Shahrukh is not even the dust of Kamal Haasan’s feet’ | एक्टर लिलिपुट ने साधा शाहरुख खान पर निशाना: बोले- कमल हासन की चरणों की धूल भी नहीं, कमल को कॉपी करने का भी लगाया आरोप

‘Shahrukh is not even the dust of Kamal Haasan’s feet’ | एक्टर लिलिपुट ने साधा शाहरुख खान पर निशाना: बोले- कमल हासन की चरणों की धूल भी नहीं, कमल को कॉपी करने का भी लगाया आरोप


18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

‘मिर्जापुर’ फेम एक्टर लिलिपुट ने फिल्म ‘जीरो’ के लिए शाहरुख खान की आलोचना की है। उन्होंने शाहरुख पर कमल हासन को कॉपी करने का आरोप लगाया। साथ ही दोनों की एक्टिंग की तुलना करते हुए शाहरुख को कमल हासन की चरणों का धूल तक कहा। लिलिपुट हाल ही में रेड एफएम पॉडकास्ट में शामिल हुए। यहां पर एक्टर ने अपनी शुरुआती दिनों से लेकर इंडस्ट्री के अलग-अलग पहलू पर बात की। इसी दौरान उन्होंने शाहरुख खान को फिल्म ‘जीरो’ में बौना का रोल निभाने के लिए क्रिटिसाइज किया।

दरअसल, लिलिपुट से जब इंटरव्यू में पूछा गया कि अगर आप ‘जीरो’ फिल्म बनाते तो आप उसमें क्या चीज जरूर दिखाते? कास्टिंग कैसी होती या किस तरह फिल्म को बनाते। जवाब में वो कहते हैं- ‘इंसान अगर लगड़ा और अंधा नहीं है तो उसकी एक्टिंग करेगा। लेकिन अगर इंसान बौना नहीं है तो उसमें क्या एक्टिंग करोगे? बौनै तो वैसे भी नॉर्मल ही दिखता है। वो आप ही की तरह हंसता और मूवमेंट करता है। बस दिखता छोटा है। ऐसे में आप उसमें एक्टिंग क्या करोगे? अब आप उसे टेक्निकली छोटा बनाओगे। आपको (शाहरुख) तो हम जानते हैं कि आप इतने खूबसूरत हैं। आप वो हैं नहीं। हमारा इंप्रेशन तो पहले ही खत्म हो गया। हम बौने को तो देख ही नहीं रहे हैं। हम तो हीरो को देख रहे हैं, जो वो छोटा रोल प्ले कर रहा है, वो भी टेक्निकली।’

हाल ही में शाहरुख खान को फिल्म 'जवान' के लिए उनके करियर का पहला नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला है।

हाल ही में शाहरुख खान को फिल्म ‘जवान’ के लिए उनके करियर का पहला नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला है।

लिलिपुट आगे कमल हासन की फिल्म ‘अप्पू राजा’ का जिक्र करते हुए कहते हैं- ‘अप्पू राजा’ जिसने बनाया था उसका इंटेलिजेंस देखो। कमल हासन खुद भी रहे और जिसे छोटा बनाया, उसके फेस को भी बिगाड़ा। क्योंकि जो बौने होते हैं, वो थोड़े टेढ़ा-मेढ़ा दिखते हैं। उनकी उंगलियां छोटी और मोटी होती हैं। उनका हाथ भी थोड़ा टेढा-मेढ़ा होता है। पैर छोटा होता है। आप जब हमदर्दी नहीं दिखा पा रहे हैं तो आप फिल्म बना क्यों रहे हैं? आपने कैसे सोच लिया कि आप इम्पैक्ट छोड़ जाएंगे।’

लिलिपुट ने इसी इंटरव्यू में शाहरुख खान पर कमल हासन को कॉपी करने का आरोप लगाया। कमल हासन की तारीफ में वो कहते हैं- ‘शुरू तो कमल जी ने किया। कमल जी की आप कॉपी कर रहे हो। आप उनकी एक्टिंग की चरणों की धूल भी नहीं हो। आप वो काम क्यों कर रहे हो। अब मैं अमिताभ बच्चन बन जाऊं और उनकी लाइन बोलूं कि मैं जहां खड़ा होता हूं, लाइन वहीं से शुरू होती है। ये जरा भी मुझे सूट करेगा? उस आदमी पर सूट करता है। उस आदमी का एक औरा है। वो आदमी कमाल है।’

लिलिपुट ने अपने करियर में कई यादगार रोल निभाए हैं। फिलहाल सीरीज 'मिर्जापुर' में दद्दा के रोल के कारण सुर्खियों में रहे हैं।

लिलिपुट ने अपने करियर में कई यादगार रोल निभाए हैं। फिलहाल सीरीज ‘मिर्जापुर’ में दद्दा के रोल के कारण सुर्खियों में रहे हैं।

फिल्म ‘जीरो’ की बात करें तो ये साल 2018 में रिलीज हुई थी। डायरेक्टर आनंद एल राय की इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ नजर आई थीं। फिल्म में शाहरुख ने एक बौने का किरदार निभाया था। 200 करोड़ की लागत से बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed