Advertise here

Sharp re enters India air condition market launches new AC models

Sharp re enters India air condition market launches new AC models


SHARP ने भारत में फिर से एंट्री की है। जापानी ग्रुप Sharp Corporation की ओर से घोषणा की गई है कि वह भारतीय मार्केट में फिर से अपना दांव चलने जा रही है और अबकी बार पहले से ज्यादा मजबूती से। कंपनी भारत में अपने पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडिएरी Sharp Business Systems (India) को ऑपरेट करती है। Sharp Business Systems (India) के माध्यम से अब एक बार फिर से यह नए प्रोडक्ट्स इंडियन मार्केट में लेकर आई है जिसमें नए कंडीशनर मॉडल्स शामिल किए गए हैं। 

SHARP भारत में धमाकेदार री-एंट्री करने जा रही है। कंपनी अपने नए एयर कंडीशनर लेकर आई है और इन्हीं के माध्यम से भारत में एक बार फिर से नई शुरुआत करने की बात कह (via) रही है। SHARP Business Systems (India) ने मंगलवार को घोषणा की कि वह देश की तेजी से बढ़ती AC मार्केट में अपने नए प्रोडक्ट्स उतारने जा रही है। शार्प ने अपनी तीन नई एसी सीरीज Reiryou, Seiryo और Plasma Chill को मार्केट में पेश किया है। कंपनी का दावा है कि ये AC भारत के चुनौतीपूर्ण मौसम को खासतौर पर ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। 

SHARP Business Systems (India) के लिए मैनेजिंग डायरेक्टर ओसामु नरिता ने कहा कि भारत शार्प के लिए एक महत्वपूर्ण मार्केट है और कंपनी यहां अपनी उपस्थिति मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी का लक्ष्य खुद को एक विश्वसनीय ब्रांड के रूप में स्थापित करना है जो इनोवेशन के माध्यम से जीवन को बेहतर बनाता है, और ऐसे उत्पाद पेश करता है जो भारतीय कस्टमर्स की उम्मीदों और लाइफस्टाइल के साथ मेल खाते हैं। 

कंपनी जल्द ही अपने एयर कंडीशनर्स में इसकी पेटेंट की हुई टेक्नोलॉजी Plasmacluster को भी जोड़ेगी। इस तकनीक के माध्यम से कंपनी दावा करती है कि इसके नए आने वाले एयर कंडीशनर्स में पहले से ज्यादा फ्रेश हवा मिलेगी, पहले से ज्यादा साफ हवा मिलेगी। क्योंकि कंपनी के अनुसार यह तकनीक हवा को साफ करने में प्रकृति की ही नकल करती है। शार्प 25 सालों से अधिक समय से भारत में B2B और B2C प्रोडक्ट्स पर काम करती आ रही है। इसमें कंपनी के ऑफिस सॉल्यूशन, विजुअल सॉल्यूशन और होम सॉल्यूशन शामिल हैं। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed