प्रकृति हमेशा हमे कुछ न कुछ सिखने योग्य बाते दिखती हे जिसे जिंदगी में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती हे इन्हे जीवन की जरूरी बाते के रूप में हमें शामिल करना चाहिए thought in hindi, motivation thought, positive thoughts, thought of life
तो आइये देखते प्रकृति से हमें कौन सी जीवन में काम आने वाली बाते बताती हे
अच्छी बाते |
संसार में दो प्रकार के पेड़ पौधे होते हैं
प्रथम : जो अपना फल स्वयं सबके समुख रखते हे जैसे – आम, अमरुद, केला इत्यादि*
द्वितीय : अपना फल छिपाकर रखते हैं जैसे – आलू, अदरक, प्याज इत्यादि।*
अब इनसे सिखने योग्य बातो बारे में में जानते हे
जो
फल अपने आप दे देते हैं, उन वृक्षों को सभी खाद-पानी देकर सुरक्षित रखते
हैं, और ऐसे वृक्ष फिर से फल देने के लिए तैयार हो जाते हैं किन्तु जो
अपना फल छिपाकर रखते है, वे जड़ सहित खोद लिए जाते हैं, उनका वजूद ही खत्म
हो जाता हैं।
ठीक इसी प्रकार
जो
व्यक्ति अपनी विद्या, धन, शक्ति स्वयं ही समाज सेवा में समाज के उत्थान
में लगा देते हैं, #उनका सभी ध्यान रखते हैं और वे मान-सम्मान पाते है।*
वही दूसरी ओर
जो
अपनी विद्या, धन, शक्ति स्वार्थवश छिपाकर रखते हैं, किसी की सहायता से मुख
मोड़े रखते है, वे जड़ सहित खोद लिए जाते है, अर्थात् समय रहते ही भुला
दिये जाते है।*
प्रकृति कितना महत्वपूर्ण संदेश देती है, बस समझने, सोचने और कार्य में परिणित करने की बात है।
यह भी पढ़िए
आपको यह बाटे किसी लगी कमेंट जरूर करिएगा