Mobile se shiksha portal students pramot karna
मोबाइल के माध्यम से स्टूडेंट की कक्षा उन्नत करना
शिक्षा पोर्टल पर मोबाईल के माध्यम से ( shiksha portal students pramot )भी स्टूडेंट की कक्षा उन्नत student ko pramote कर सकते है इसके लिए आपको पहले गूगल प्ले स्टोर से एक ब्राउज़र aap डाउनलोड करना होगा और कुछ सेटिंग करना होगा क्यों की आपके मोबाइल में उपलब्ध ब्राउज़र में माउस की सुविधा नहीं होती जिससे आप मेनू ओपन नहीं कर पाते हे किन्तु इस ब्राउज़र में मेनू की सुविधा होने से शिक्षा पोर्टल को जैसे कंप्यूटर पर चलते है वैसे ही चला सकते है तो आईए जानते है :-
- आपको गुगल प्ले स्टोर से PUFFIN एप्प डाउनलोड करना होगा। जो इस प्रकार का दिखेगा।
- एप्प इंस्टाल करने के बाद आपको एप्प ओपन करने पर राइट साईट मे 3 डाट दिखाई देगे। उस पर क्लिक करना होगा।
- जिसमें मेनू बटन दिखाई देगा।
- जिसमें आपको REQUEST DESKTOP SITE को ON करना होगा।
- उसके बाद आपको मेनू में सेंटिग वाले आॅपशन पर जाना होगा तथा MOUSE OPTION पर जा कर SMART POINTER पर क्लीक करे उसके बाद QUICK CONTROL को ON करना होगा। उक्त में आपको PUFFIN एप्प के विंडो पर गेम पेंड, माउस पाइंटर, किपेड आ जाएगा।
- अब आप नीचे मेनु में माउस पाइंटर पर क्लिक करे जिससे माउस स्टार्ट (कर्शर ) हो जायेगा
अब आप PUFFIN वेब ब्राउज़र में शिक्षा पोर्टल ओपन करे और hm ke uniqe id or passward से लॉगइन करे | उसेक बाद कर्शर की सहयता से मेन मेनू पर जाये मेन मेनू में Admission mang पर क्लीक करे | उसेक बाद कर्शर को Admission mang पर जा कर लिस्ट ओपन कर 1. 2 Promote student to higer class पर कर्शर ले जा कर क्लीक करे |
Academic Year, School Type :- * School :- Previous Class:- फिंगर से सिलेक्ट क्लिक करे। SHOW STUDENT पर क्लीक करे और बच्चे को प्रतिशत डालकर यदि उसी स्कूल में अध्ययनरत रहे तो same school करे यदि स्कूल छोड़कर जाना चाहता है तो other school करे, केप्चर कोड डालकर रजिस्टर स्टूडेंट पर क्लिक करे
यह भी पढ़े से
M shiksha mitra per uniform ki entry गणवेश प्राप्ति की एंट्री करना