4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

तारा सुतारिया अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। एक बार फिर से वह चर्चा में हैं और इस बार वजह है उनकी लव लाइफ। कहा जा रहा है कि तारा रैपर बादशाह को डेट कर रही हैं। हालांकि, अब तक इसको लेकर कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
जानें कैसे शुरू हुईं तारा-बादशाह की डेटिंग की खबरें?
दरअसल, रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 15’ के सेट से दोनों की डेटिंग की खबरें शुरू हुईं। जब शिल्पा शेट्टी ने मजाकिया अंदाज में तारा सुतारिया का नाम लेकर बादशाह को चिढ़ाया था। इस पर रैपर शर्मा गए, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर कयास लगाए जाने लगे कि तारा और बादशाह एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
शिल्पा शेट्टी ने कहा था, ‘बादशाह, मैंने सुना है कि आप दिन में भी तारे देख रहे हैं… तारा देख रहे हैं आप! अरे, हम 90 के दशक का दौर सेलिब्रेट कर रहे हैं, तो मुझे एक खास गाना याद आ गया, सिर्फ आपके लिए ‘चलती है क्या 9 से 12?’ यही गाना गा रहे हैं ना आप?
2023 में हुआ था तारा और अदार का ब्रेकअप
बता दें, तारा सुतारिया ने पहले एक्टर आदर जैन को डेट किया था। दोनों चार साल तक रिलेशनशिप में रहे थे। हालांकि, साल 2023 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। इसके बाद आदार ने अलेखा आडवाणी के साथ शादी कर ली थी, जो पहले तारा की बेस्ट फ्रेंड थीं।
————-
इससे जुड़ी खबर पढ़ें..
तारा की मां आदर के टाइमपास वाले बयान पर भड़कीं:बिना नाम लिए लिखा- ऐसी बात मत करो जो अपनी मां-बेटी के लिए नहीं सुन सकते
एक्ट्रेस तारा सुतारिया की मां का आदर जैन के टाइमपास वाले कमेंट पर रिएक्शन सामने आया है। हाल ही में उन्होंने आदर जैन का नाम लिए बिना एक पोस्ट लिखी है। उनकी ये पोस्ट काफी चर्चा में हैं। पूरी खबर पढ़ें..