1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कृति ने रक्षाबंधन के खास मौके पर भाई को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट शेयर की है। इसके अलावा उन्होंने भाई के साथ बेहद खास लम्हों की अनदेखी तस्वीरें भी शेयर की हैं।
श्वेता सिंह कृति ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट शेयर कर लिखा है, कभी-कभी लगता है जैसे तुम सच में गए ही नहीं। तुम अब भी यहीं हो, बस एक पतली-सी चादर के उस पार, चुपचाप देख रहे हो। और फिर अगले ही पल, वो टीस उठती है, क्या सच में मैं तुम्हें फिर कभी नहीं देख पाऊंगी? क्या तुम्हारी हंसी सिर्फ एक गूंज बनकर रह जाएगी? तुम्हारी आवाज, एक धुंधली सी याद, जिसे मैं पकड़ न पाऊं?
आगे कृति ने लिखा, तुम्हें खोने का दर्द इतना गहरा, इतना निजी है कि शब्द उसके सामने छोटे पड़ जाते हैं। वो चुपचाप मेरे भीतर रहता है, इतना पवित्र कि जुबान पर न आए, इतना विशाल कि किसी बंधन में न समा सके। और हर बीतते दिन के साथ वो गहराता है, कड़वाहट से नहीं, बल्कि साफ समझ से कि ये मटेरियल की दुनिया कितनी जल्दी खत्म होने वाली है, हमारे लगाव कितने नाजुक है और सच्चा सहारा तो सिर्फ ईश्वर है। मुझे पता है हम फिर मिलेंगे, भैया। उस पार, कहानियों से परे, समय से परे, जहां आत्माएं एक-दूसरे को नाम से नहीं, बल्कि प्रेम की खामोश भाषा से पहचानती हैं। तब तक मैं यहीं हूं, अपने दिल में तुम्हारी कलाई पर राखी बांधते हुए, ये दुआ करते हुए कि जहां भी हो, तुम आनंद, शांति और रोशनी में लिपटे रहो। फिर मिलने तक, सारे प्यार के साथ, गुड़िया दी।
देखिए बहनों के साथ सुशांत की अनदेखी तस्वीरें-
बताते चलें कि सुशांत के निधन के बाद से ही श्वेता लगातार उनके साथ तस्वीरें शेयर कर भावुक पोस्ट शेयर करती रहती हैं। सुशांत ने 14 जून 2020 में अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिवार ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की शिकायत दर्ज करवाई थी, हालांकि जांच में सबूतों की कमी के चलते केस बंद कर दिया गया है। CBI की जांच में इसे आत्महत्या ही माना गया है।