20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शेफाली जरीवाला का 27 जून को निधन हो गया। इस दौरान कुछ पैपराजी और सोशल मीडिया पेजेस ने शोक में डूबे परिवार के वीडियो शेयर किए और कई तरह के असंवेदनशील दावे किए, जिससे कई सेलेब्स नाराज हो गए। वरुण धवन से लेकर जाह्नवी कपूर तक ने इस तरह की कवरजे पर नाराजगी जताई थी। अब इस मामले में सोनाक्षी सिन्हा, मलाइका अरोड़ा और सुयश राय का भी रिएक्शन सामने आया है।
दरअसल, सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम पर पराग देसाई की एक स्टोरी को री-शेयर किया। इस स्टोरी में उन्होंने लिखा था, ‘आप सभी से अनुरोध है कि एक बार रुककर पैपराजी कल्चर के बारे में सोचें। वहीं, सोनाक्षी ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘हमें अब वाकई इस पर विचार करना चाहिए।’
इसके अलावा सोनाक्षी ने ‘टाइम्स नाऊ’ के साथ बातचीत में अंतिम संस्कार में तस्वीरें क्लिक करने के पैपराजी के कल्चर की आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘सोशल मीडिया क्या बन गया है। पैप कल्चर क्या बन गया है। आप बिना क्लिक किए अंतिम संस्कार में भी नहीं जा सकते। मुझे ये बहुत अजीब लगता। एक लिमिट के बाद आपको इन चीजों को अनदेखा करना शुरू करना होगा और बस वैसे ही जीना होगा, जैसे आप जीना चाहते हैं। लेकिन इसकी आदत डालने में थोड़ा समय लगा।’
मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, अपनी चीजों को प्राइवेट रखें।
टीवी एक्टर सुयश राय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नोट शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा, ‘कल जब कभी मैं जाऊ, तो मुझे रहने देना। मुझे मेरे घरवालों को, मुझे प्यार करने वालो को ऐसे ही रहने देना और अगर तुम मुझे प्यार करने वालों में से हो, तो आना जरूर, लेकिन लेकिन कैमरा घर रहने देना।’
इस नोट के साथ कैप्शन में लिखा, ‘इसे मैंने तब लिखा था जब सिद्धार्थ शुक्ला हमें छोड़कर गए थे और मैं सोच रहा था कि मीडिया को एहसास होगा कि उन्होंने उनकी मां और शहनाज के साथ क्या किया है, लेकिन मैं गलत था। हर तरफ वीडियो देख रहा हूं, जहां मीडिया के लोग परिवार के पीछे भाग रहे हैं और उनसे पूछ रहे हैं कि वो कैसा फील कर रहे हैं? सच में? ‘कैसा लग रहा है आपको?’ इंसानियत…ईमान…सब बेच खाया है। आप लोगों को शर्म आनी चाहिए।’