Advertise here

Tablet Shipments Increase More than 42 Percent in India, Samsung Gets First Rank, Acer on Second Spot

Tablet Shipments Increase More than 42 Percent in India, Samsung Gets First Rank, Acer on Second Spot


देश में पिछले वर्ष टैबलेट की शिपमेंट्स में 42 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स मेकर Samsung का इस मार्केट में पहला स्थान है। पिछले वर्ष टैबलेट की बिक्री बढ़कर लगभग 57.3 लाख यूनिट्स से ज्यादा की रही है। हालांकि, पिछले वर्ष की चौथी तिमाही में इस मार्केट में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 17 प्रतिशत की कमी हुई है। 

मार्केट रिसर्च फर्म इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (IDC) की रिपोर्ट के अनुसार, नोटबुक PC के प्राइसेज बढ़ने और Android फीचर्स में सुधार के कारण प्रोडक्टिविटी और एंटरटेनमेंट के लिए टैबलेट्स को पसंद किया जा रहा है। देश में पिछले वर्ष टैबलेट की शिपमेंट्स वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 42.8 प्रतिशत बढ़कर लगभग 57.3 लाख यूनिट्स की रही हैं। यह डेटा IDC के वर्ल्डवाइड क्वार्टरली पर्सनल कंप्यूटिंग डिवाइस ट्रैकर पर बेस्ड है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रमोशनल ऑफर्स और डिस्काउंट से टैबलेट्स का कंज्यूमर सेगमेंट 19.2 प्रतिशत बढ़ा है। इस सेगमेंट में सैमसग की हिस्सेदारी लगभग 24.4 प्रतिशत की है। पिछले वर्ष कमर्शियल टैबलेट के सेगमेंट में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 69.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। 

एजुकेशन सेगमेंट में सरकार की फंडिंग वाले प्रोजेक्ट्स के कारण वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 104.5 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई है। इस रिपोर्ट में IDC के एनालिस्ट, Priyansh Tiwari ने बताया है कि एंड्रॉयड टैबलेट्स में बेहतर कैमरा, सॉफ्टवेयर के अपडेट्स और ऐप इंटीग्रेशन से PC के कुछ बायर्स भी इस सेगमेंट की ओर शिफ्ट हुए हैं। कंपोनेंट्स महंगे होने से नोटबुक PC के प्राइसेज बढ़ना भी टैबलेट्स की बिक्री में बढ़ोतरी के पीछे एक बड़ा कारण है। 

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले वर्ष टैबलेट की शिपमेंट्स में से 60 प्रतिशत से अधिक एंट्री-लेवल टैबलेट्स की थी। इस टैबलेट्स का प्राइस 300 डॉलर (लगभग 26,300 रुपये) या इससे कम का होता है। कंज्यूमर सेगमेंट में टैबलेट्स की कुल शिपमेंट्स का एवरेज सेलिंग प्राइस (ASP) पिछले वर्ष लगभग 309 डॉलर से बढ़कर लगभग 336 डॉलर पर पहुंच गया। टैबलेट के मार्केट में सैमसंग ने लगभग 42.6 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ पहला स्थान हासिल किया है। इस मार्केट में Acer Group का लगभग  18.7 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरा और अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple (11 प्रतिशत) का तीसरा स्थान है। चीन की Lenovo और Xiaomi प्रत्येक ने नौ प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ चौथा स्थान हासिल किया है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed