Advertise here

Telugu cinema workers’ strike continues, shooting stopped, chiranjeevi lashed out after reports claim he met workers | तेलुगु सिनेमा वर्कर्स की हड़ताल जारी, शूटिंग बंद: वर्कर्स से मुलाकात की खबरों से भड़के चिरंजीवी, कहा- ऐसे दावों की कड़ी निंदा करता हूं

Telugu cinema workers’ strike continues, shooting stopped, chiranjeevi lashed out after reports claim he met workers | तेलुगु सिनेमा वर्कर्स की हड़ताल जारी, शूटिंग बंद: वर्कर्स से मुलाकात की खबरों से भड़के चिरंजीवी, कहा- ऐसे दावों की कड़ी निंदा करता हूं


10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पिछले 8 दिनों से तेलुगु सिनेमा के वर्कर्स हड़ताल पर हैं। उन्होंने वेतन बढ़ाए जाने की मांग की है। रिपोर्ट्स थीं कि साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी वर्कर्स से मिले हैं और उन्हें बदलाव के आश्वासन दिए हैं। हालांकि अब चिरंजीवी ने इन खबरों को बेबुनियाद कहा है। एक्टर ने साफ किया है कि वो वर्कर्स से नहीं मिले हैं।

चिरंजीवी ने अपने आधिकारिक X अकाउंट (पहले ट्विटर) पर अफवाहों पर सफाई देते हुए लिखा है-

QuoteImage

मेरे ध्यान में यह बात आई है कि कुछ लोग, जो अपने आप को फिल्म फेडरेशन के सदस्य बताते हैं, मीडिया में जाकर झूठा दावा कर रहे हैं कि मैंने उनसे मुलाकात की है और यह आश्वासन दिया है कि उनकी 30% वेतन वृद्धि आदि की मांगें पूरी की जाएंगी और मैं बहुत जल्द शूटिंग शुरू करने वाला हूं। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैंने फेडरेशन के किसी भी व्यक्ति से मुलाकात नहीं की है। यह एक उद्योग-स्तरीय मुद्दा है और कोई भी व्यक्ति, जिसमें मैं स्वयं भी शामिल हूं, किसी एकतरफा आश्वासन के द्वारा इस समस्या का समाधान नहीं कर सकता।

QuoteImage

आगे एक्टर ने लिखा है, तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की सर्वोच्च संस्था फिल्म चैंबर है और केवल फिल्म चैंबर ही सामूहिक रूप से सभी संबंधित पक्षों के साथ चर्चा कर, एक न्यायपूर्ण समाधान तक पहुंचेगी। तब तक इस तरह के झूठे दावे करना अस्वीकार्य है। मैं ऐसे सभी बेबुनियाद और उद्देश्यपूर्ण दावों की कड़ी निंदा करता हूं, जो सभी हितधारकों के बीच भ्रम पैदा करने के लिए किए जा रहे हैं। कृपया ध्यान दें।

क्या है पूरा मामला?

तेलुगु इंडस्ट्री वर्कर्स महासंघ ने वेतन मे 30 प्रतिशत की वृद्धि किए जाने की मांग के साथ अगस्त के पहले हफ्ते से हड़ताल शुरू कर दी है। इस हड़ताल से तेलुगु फिल्मों की शूटिंग बंद पड़ गई है। वर्कर्स की मांग है कि जब तक उनकी सैलेरी नहीं बढ़ाई जाती, तब से वो शूटिंग शुरू नहीं करेंगे।

बता दें कि तेलुगु फिल्म चेंबर और तेलुगु फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल और वर्कर्स फेडरेशन के बीच पिछले कई महीनों से वर्कर्स की सैलेरी बढ़ाई जाने पर चर्चा जारी है। हालांकि लंबी चर्चा के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed