text book vitran aap se book’s ko online recived 2023 टेक्स्ट बुक वितरण ऐप से पुस्तको की ऑनलाइन प्राप्ति दर्ज करना

 

टेक्स्ट बुक वितरण ऐप से पुस्तको की ऑनलाइन प्राप्ति दर्ज करना MP text book vitran aap se book’s ko online recived 2023-24

 
राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा text book सत्र 2022 से पुस्तक वितरण के कार्य को भी ऑनलाइन कर हर एक बच्चे को वितरित पुस्तको की ट्रैकिंग हेतु text book vitran app प्रणाली विकसित कर पुस्तक वितरण कार्य को पारदर्शी बना दिया हे। उक्त ऑनलाइन कार्य में प्रधान पाठक की महत्वपूर्ण भूमिका है । जिसमे पहले चरण में प्रधान पाठक को बीआरसी कार्यालय द्वारा ऑनलाइन डिस्पैच ऑर्डर जनरेट कर पुस्तके वितरित की गई हे । जियो टैग फोटो लेते हुए ऑनलाइन प्राप्ति दर्ज करना था । तथा दूसरा महत्वपूर्ण कार्य बच्चों को पुस्तकें वितरित करते हुए उन्होंने ऑनलाइन भी वितरण करना है इस लेख में हम बच्चों का ऑनलाइन पुस्तके वितरण कैसे करेंगे की प्रक्रिया के बारे में समझेगा इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा 14 नवंबर को यूट्यूब लाइव के माध्यम से प्रशिक्षण भी दिया गया था आप वह प्रशिक्षण भी देख सकते हैं। 

text book vitran aap टेक्स्ट बुक वितरण ट्रैकिंग ऐप डाउनलोड

Download. Download Button. Illustration, data. 562188 Vector ...

 पुस्तके को ऑनलाईन प्राप्त कैसे करें Textbook Vitran Tracking login 

text book vitran aap online book recived keshe kare 2023-24

1. प्रधान पाठक को गूगल प्ले स्टोर से text book vitran app डाउनलोड करना होगा यदि डाउनलोड हो तो एक बार चेक कर लीजिए कि उसका अपडेट वर्जन तो उपलब्ध नहीं है अगर अपडेट वर्जन उपलब्ध हो तो उसे अपडेट कर लेना

text book vitran aap login 2023-24

2. text book vitran app पर प्रधान पाठक यूनिक आईडी पासवर्ड से लॉगिन करना होगा
3. लॉगिन के बाद सत्र चुनना होगा । लॉगिन करने के पश्चात प्रोफाइल पर क्लीक करना होगा 
 
text book vitran aap se book's ko online recived
online-book

 

 
4. उसके पश्चात मास्टर डाटा डाउनलोड करना होगा। शाला प्रभारी पर क्लीक कर आपको सत्र 2023-24 का चयन करना होगा 

 

6. उसके बाद  टेक्स्टबुक प्राप्ति प्रबंधन पर क्लीक करना होगा
text book vitran aap se book's ko online recived

 

7. शाला के डिस्पेच ओड़ेर्स पर क्लीक करना होगा
8. आपको चालान दिखेगा उसमे टेम्पो के आइकॉन पर क्लीक करना होगा
9. फिर आपको समस्त बुक के टाईटल दिखेगे उनको स्क्रॉल कर निचे फोटो वाले आइकॉन पर क्लीक कर सबमिट पर करने पर आपकी प्राप्ति दर्ज हो जावेगी
इसके बाद आपके दवारा जो ऑनलाइन बुक प्राप्त की गई हे उन्हें बच्चों को भी ऑनलाइन वितरण करना होगा उक्त लिंक पर क्लीक कर वह भी प्रोसेस देखे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *