The director spoke about Salman’s security | सलमान की सिक्योरिटी को लेकर बोले डायरेक्टर: ए. आर. मुरुगदास ने कहा- कड़ी सुरक्षा के बीच एक्टर ने फिल्म शूट की

The director spoke about Salman’s security | सलमान की सिक्योरिटी को लेकर बोले डायरेक्टर: ए. आर. मुरुगदास ने कहा- कड़ी सुरक्षा के बीच एक्टर ने फिल्म शूट की


18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से है। फिल्म सिकंदर 28 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी बीच फिल्म के रिलीज होने से पहले डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास ने सेट पर सिक्योरिटी के साथ काम करने के बारे में बात की।

सलमान की सिक्योरिटी को लेकर बोले डायरेक्टर

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में डायरेक्टर में ए. आर. मुरुगदास ने फिल्म के शूटिंग प्रोसेस के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि फिल्म के सेट पर सबसे ज्यादा ध्यान एक्टर की सिक्योरिटी का रखा गया था। शूटिंग के समय हमेशा हाई सिक्योरिटी होती थी।

सलमान खान के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया

ए. आर. मुरुगदास और सलमान खान ने पहली बार साथ में काम किया है। डायरेक्टर ने सलमान के साथ काम करने के एक्सपीरियंस पर भी बात की। उन्होंने कहा, ‘सलमान सर बिल्कुल अलग हैं। हमें अक्सर सेट पर 10,000 से 20,000 लोगों के साथ सीन शूट करने होते थे। इतनी बड़ी भीड़ को मैनेज करने के लिए हाई सिक्योरिटी और कोआर्डिनेशन की जरूरत थी। हमारा शेड्यूल बहुत डिमांडिंग था। धमकियों के डर के कारण हमें काफी चीजों का ध्यान रखना पड़ता था।

‘हमारी बायोलॉजिकल साइकिल पूरी तरह खराब हो गई थी।’

डायरेक्टर ने आगे कहा, ‘धमकियों के डर की वजह से सिक्योरिटी काफी टाइट कर दी गई थी। सेट पर मौजूद सभी लोगों और कलाकारों की चेकिंग की जाती थी। सभी की चेकिंग में हर रोज 2 से 3 घंटे लगते थे। उनके आने-जाने में ही हमारा पूरा दिन लग जाता था। हम अक्सर शूटिंग देर से शुरू करते थे और सुबह के शुरुआती घंटों में ही खत्म कर देते थे। हमारी बायोलॉजिकल साइकिल पूरी तरह खराब हो गई थी। लेकिन एक बार जब हमने खुद को ढाल लिया तो यह एक रूटीन बन गया और सेट पर बहुत पॉजिटिव एनर्जी थी।’

सलमान खान को मिली है कई धमकियां

सलमान खान को काफी टाइम से कई धमकियां मिल रही थी। जिसके कारण उनके आसपास सिक्योरिटी के कड़े इंतजाम किए गए थे। पिछले साल 5 नवंबर को मुंबई पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सलमान खान के खिलाफ एक धमकी भरा मैसेज मिला था। उसमें लिखा था कि या तो एक्टर को माफी मांगनी पड़ेगी या फिर जिंदा रहने के लिए 5 करोड़ रुपए देने होंगे।

तमिल और हिंदी कई फिल्म डायरेक्ट कर चुके हैं ए. आर. मुरुगदास

ए. आर. मुरुगदास को गजनी, थुप्पाकी, हॉलिडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी और सरकार जैसी तमिल और हिंदी फिल्मों के डायरेक्शन के लिए जाना जाता है। फिल्म सिकंदर में सलमान के अलावा काजल अग्रवाल और रश्मिका मंदाना भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म की कहानी को रिवील नहीं किया गया है। सिकंदर को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *