Advertise here

The first look of ‘Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi’ is out, SMRITI Irani shared release date | क्योंकि सास भी कभी बहू थी का फर्स्ट लुक जारी: स्मृति ईरानी ने किया अनाउंस- 29 जुलाई से होगा शुरू, 25 साल बाद टीवी पर होगी वापसी

The first look of ‘Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi’ is out, SMRITI Irani shared release date | क्योंकि सास भी कभी बहू थी का फर्स्ट लुक जारी: स्मृति ईरानी ने किया अनाउंस- 29 जुलाई से होगा शुरू, 25 साल बाद टीवी पर होगी वापसी


5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टेलीविजन का पॉपुलर टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी का दूसरा सीजन जल्द ही टीवी पर प्रसारित होने वाला है। स्टार प्लस द्वारा शो का पहला लुक जारी कर दिया गया है। 25 साल बाद स्मृति ईरानी को तुलसी के किरदार में देखकर फैंस बेहद खुश हैं।

स्मृति ईरानी और स्टार प्लस के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शो का पहला लुक जारी करते हुए लिखा है, क्या आप अभी भी विश्वास नहीं कर पा रहे। 25 साल के बाद, तुलसी वीरानी लौट रही है, एक नई कहानी के साथ। क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक बार फिर तैयार है हर घर का हिस्सा बनने, क्या आप भी तैयार हो।

पहले लुक के साथ ही स्टार प्लस और स्मृति ईरानी ने शो की रिलीज डेट जारी की है। शो 29 जुलाई से स्टार प्लस और जियो हॉटस्टार पर रोजाना रात 10 बजकर 30 मिनट पर आएगा।

जारी किए गए फर्स्ट लुक में तुलसी वीरानी बनीं स्मृति ईरानी पहले की तरह आंगन में लगे तुलसी के पौधे को पानी देती नजर आ रही हैं। टीजर की शुरुआत, एक परिवार से होती है, जो ये चर्चा करते हैं कि तुलसी इतने सालों बाद राजनीति में जा चुकी हैं। अब वो टीवी पर लौटेंगी या नहीं।

बताते चलें कि टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी, इंडियन टीवी इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर शोज में से एक है। पहले सीजन की शुरुआत 3 जुलाई साल 2000 से हुई थी। ये शो 2008 तक चला था। 8 साल में इसके 1833 एपिसोड टेलीकास्ट हुए थे। एकता कपूर के इस शो में स्मृति ईरानी, अमर उपाध्याय, रोनित रॉय, मंदिरा बेदी, सुधा शिवपुरी, जया भट्टाचार्या, हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान अहम किरदारों में थे।

रोनित रॉय नहीं निभाएंगे मिहिर वीरानी का रोल

इस सीजन में स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय लीड रोल में नजर आने वाले हैं। पिछले सीजन में अमर उपाध्याय के बाद मिहिर की भूमिका निभाने वाले रोनित रॉय ने टीवी पर वापसी से इनकार कर दिया है।

मिहिर वीरानी का रोल खत्म हुआ, तो प्रोडक्शन हाउस के बाहर हुआ विरोध

इस शो और किरदारों की दर्शकों के बीच खास पॉपुलैरिटी थी। यही वजह थी कि जब साल 2001 में शो में मिहिर वीरानी को मरता हुआ दिखाया गया तो कई फैंस ने प्रोडक्शन हाउस के बाहर भीड़ लगाकर किरदार की शो में वापसी के लिए विरोध प्रदर्शन किया था। जब मार्च 2001 में मिहिर के किरदार को शो में दोबारा लाया गया तो शो की रेटिंग 22.4 TVR थी, जो टीवी इंडस्ट्री का रिकॉर्ड है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed