36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें अमेरिकी एक्टर, फिल्ममेकर और सिंगर विल स्मिथ लाइव शो करते हुए नजर आ रहे हैं। तभी स्टेज पर किसी ने अंडरगारमेंट फेंक दिया।
दरअसल, इस वीडियो को विल स्मिथ ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें विल को अपने साथियों के साथ परफॉर्म करते देखा जा सकता है। इसी दौरान ऑडियंस में से किसी ने स्टेज पर महिलाओं का अंडरगारमेंट फेंक दिया। लेकिन स्मिथ ने अपना शो बीच में नहीं रोका और परफॉर्म करते रहे। हालांकि, बाद में उन्होंने उस अंडरगारमेंट को उठाया और स्टेज से नीचे फेंक दिया। इस दौरान स्मिथ खुद हंसते हुए भी नजर आए।
वहीं, इस वीडियो के कैप्शन में विल स्मिथ ने लिखा, आपके सपोर्ट के लिए धन्यवाद।
यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस पर यूजर्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा, आपका कैप्शन बहुत अच्छा है। दूसरे ने लिखा, क्या शानदार कॉन्सर्ट । इसके अलावा कई और यूजर्स ने कमेंट्स किए हैं।
अल्लू अर्जुन की फिल्म में आ सकते हैं नजर
सिनेजोश की रिपोर्ट के मुताबिक, निर्देशक एटली और अल्लू अर्जुन की साइंस-फिक्शन फिल्म में विल स्मिथ विलन का किरदार निभा सकते हैं। फिलहाल हॉलीवुड सुपरस्टार से बातचीत चल रही है। इसके अलावा दीपिका पादुकोण और मृणाल ठाकुर भी फिल्म में नजर आ सकती हैं। हालांकि, मेकर्स की ओर से कोई भी ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।