Uproar over Urvashi’s statement | उर्वशी के बयान पर बवाल: एक्ट्रेस ने दावा किया था कि बद्रीनाथ मंदिर के पास उनके नाम का मंदिर, तीर्थ पुरोहित भड़के

Uproar over Urvashi’s statement | उर्वशी के बयान पर बवाल: एक्ट्रेस ने दावा किया था कि बद्रीनाथ मंदिर के पास उनके नाम का मंदिर, तीर्थ पुरोहित भड़के


5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

उर्वशी रौतेला अपने सेल्फ ऑब्सेशन के लिए जानी जाती हैं। इस वजह से ट्रोलिंग उनकी लाइफ स्टाइल का हिस्सा बन गई है। हाल ही में एक्ट्रेस ने दावा किया था कि बद्रीनाथ मंदिर के पास उनका मंदिर है। एक्ट्रेस के इस बयान पर बद्रीनाथ के तीर्थ पुरोहित भड़क गए हैं।

उर्वशी के बयान पर बवाल, पुरोहित भड़के​​

उर्वशी रौतेला ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में यह दावा किया था कि उत्तराखंड के फेमस बद्रीनाथ मंदिर से एक किलोमीटर दूर उनके नाम पर उर्वशी मंदिर बना है।

उर्वशी ने 108 पीठ के मंदिर को अपना बताया था। एक्ट्रेस पर बद्रीनाथ से जुड़े तीर्थ-पुरोहित भड़क गए हैं। बद्रीनाथ धाम के पूर्व धर्माधिकारी भुवन नौटियाल ने बताया कि मां उर्वशी मंदिर में स्थानीय भक्तों का आना-जाना बना रहता है। मंदिर में नवरात्रि के मौके पर कई धार्मिक आयोजन होते हैं। मां उर्वशी मंदिर को भगवान शिव से जोड़कर देखा जाता है। पूर्व धर्माधिकारी ने कहा कि देवी के मंदिर को अपने नाम से जोड़ना ठीक नहीं है।

‘उर्वशी अपने बयान पर माफी मांगे’

उर्वशी रौतेला के दावे पर ब्रह्मकपाल तीर्थ पुरोहित समाज के अध्यक्ष अमित सती ने कहा, ‘उर्वशी के बयान ने हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। उर्वशी अपने बयान पर माफी मांगे, वरना परिणाम के लिए तैयार रहें।’

इच्छा है कि साउथ में भी मेरा मंदिर बने- उर्वशी

इतना ही नहीं, इस इंटरव्यू में उर्वशी रौतेला ने कहा था, ‘पिछले डेढ़ साल के अंदर मैंने चिरंजीवी, नंदमुरी बालकृष्ण, पवन कल्याण जैसे साउथ के तीन बड़े सुपरस्टार के साथ काम किया है। मेरी इच्छा है कि अब साउथ में भी मेरा मंदिर बनना चाहिए। दिल्ली के हिंदू कॉलेज में छात्रों ने दमदमी माई के रूप में मेरी पूजा की है। ये एक सालाना पूजा होती है, जिसमें छात्रों ने मुझे चुना।’

बता दें, मां उर्वशी मंदिर उत्तराखंड के चमोली जिले के बामणी गांव में स्थित है। बामणी गांव, बद्रीनाथ धाम से करीब एक किलोमीटर की दूर है। बद्रीनाथ धाम आने वाले अधिकतर श्रद्धालु इस मंदिर के भी दर्शन करते हैं।

——————————————-

उर्वशी का पूरा इंटरव्यू पढ़ें…

IAS बनना चाहती थीं उर्वशी:दावा- करोड़ों की रॉल्स रॉयस कलिनन कार खरीदने वाली पहली एक्ट्रेस, शाहरुख के बाद बेस्ट प्रमोटर; उर्वशी की अनोखी उपलब्धियां

‘जिंदगी में तीन चीज कभी अंडरएस्टिमेट नहीं करना…आई, मी एंड माई सेल्फ’, ‘मेरे बारे में इतना मत सोचना…मैं दिल में आता हूं दिमाग में नहीं’। ये दोनों डायलॉग भले ही सलमान खान की फिल्म के हैं, लेकिन असल जिंदगी में इसे एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला जी रही हैं। पूरी इंटरव्यू पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *