नया URBAN HX30 हेडफोन भारत में 1999 रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसे gourban.in, Amazon, Flipkart और दूसरे लीडिंग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से खरीदा जा सकता है। साथ ही यह देशभर के चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध रहेगा।
URBAN HX30 में Bluetooth 5.4 कनेक्टिविटी दी गई है, जिससे यह स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप और स्मार्ट टीवी जैसे डिवाइसेज के साथ कनेक्ट हो सकता है। कंपनी के मुताबिक, हेडफोन को ऑल-डे यूज को ध्यान में रखकर बनाया गया है, इसमें सॉफ्ट वेगन लेदर ईयरकप्स, एडजस्टेबल हेडबैंड और 14 घंटे तक की बैटरी लाइफ दी गई है। फास्ट चार्जिंग के लिए USB Type-C सपोर्ट मौजूद है।
साउंड क्वालिटी की बात करें तो HX30 में AI-एन्हांस्ड ऑडियो ड्राइवर्स का इस्तेमाल किया गया है जो क्रिस्टल-क्लियर हाई्स, क्लीन मिड्स और पंची बेस देने का दावा करते हैं। इसमें डेडिकेटेड ANC बटन दिया गया है जिससे यूजर ANC और Transparency मोड के बीच तुरंत स्विच कर सकते हैं।
इसके अलावा, HX30 में AUX मोड सपोर्ट भी है यानी इसे वायर्ड तरीके से भी यूज किया जा सकता है। हेडफोन फोल्डेबल डिजाइन के साथ आता है जिससे इसे कैरी करना आसान हो जाता है। कॉलिंग एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए AI बेस्ड डुअल माइक और वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट (Siri, Google Assistant) भी दिया गया है।