Advertise here

Urvashi Rautela claims- I have a temple, team clarify after controversy | उर्वशी रौतेला का दावा- मेरा मंदिर है: विवाद पर टीम ने दी सफाई- ये कहा था कि नाम का मंदिर है, ये नहीं कहा कि मेरा मंदिर है

Urvashi Rautela claims- I have a temple, team clarify after controversy | उर्वशी रौतेला का दावा- मेरा मंदिर है: विवाद पर टीम ने दी सफाई- ये कहा था कि नाम का मंदिर है, ये नहीं कहा कि मेरा मंदिर है


5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

उर्वशी रौतेला ने हाल ही में दैनिक भास्कर को दिए एक इंटरव्यू में दावा किया था कि उत्तराखंड के बद्रीनाथ मंदिर के पास उनका मंदिर है। जब उनसे पूछा गया कि क्या मंदिर में उनकी पूजा होती है, तो उन्होंने कहा जाहिर है मंदिर में पूजा ही होती है। उर्वशी के दावे पर अब विवाद हो गया है। पुजारियों से लेकर लोग भी उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। इसी बीच अब एक्ट्रेस की टीम ने ऑफिशियल नोट जारी कर इस पर सफाई दी है।

उर्वशी रौतेला की टीम की तरफ से जारी हुए बयान में कहा गया है-

QuoteImage

उर्वशी ने कहा कि उत्तराखंड में मेरे नाम का मंदिर हैं, न कि ये कि उर्वशी का मंदिर है। अब लोग चीजों को ढंग से सुनते भी नहीं हैं। बस उर्वशी या मंदिर सुनकर मान लेते हैं कि लोग उर्वशी की पूजा करते हैं। इस वीडियो को ठीक से सुनें और फिर बोलें। उर्वशी ने कहा था दिल्ली विश्वविद्यालय में उन्हें दमदमी माई के रूप में पूजा गया था। इस पर एक न्यूज आर्टिकल भी है। उर्वशी के बयान पर भ्रम फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। किसी भी व्यक्ति के खिलाफ निराधार आरोप या अपमानजनक टिप्पणियां करने से पहले फैक्ट्स को पूरी तरह जांच लें। समाज में सभी को एक-दूसरे के साथ सम्मान और समझदारी से पेश आना चाहिए, जिससे सबके अधिकारों की रक्षा हो।

QuoteImage

उर्वशी ने कहा था- चाहती हूं साउथ में भी मेरा मंदिर बने

बताते चलें कि उर्वशी ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में साफ कहा था कि उनका मंदिर है, न कि ये कि उनके नाम का मंदिर है। इसके अलावा उन्होंने सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में ये भी कहा कि वो चाहती हैं कि उत्तराखंड के बाद अब साउथ में भी उनका मंदिर बने क्योंकि अब वो साउथ में भी काम कर रही हैं। जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या मंदिर में लोग माथा टेकते हैं, तो एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि जाहिर है कि मंदिर है तो लोग पूजा भी करते हैं।

बद्रीनाथ के पुरोहित ने दी चेतावनी

उर्वशी का बयान सामने आने के बाद बद्रीनाथ धाम के पूर्व धर्माधिकारी भुवन नौटियाल ने भड़क गए। उन्होंने कहा, मां उर्वशी मंदिर में स्थानीय भक्तों का आना-जाना बना रहता है। मंदिर में नवरात्रि के मौके पर कई धार्मिक आयोजन होते हैं। मां उर्वशी मंदिर को भगवान शिव से जोड़कर देखा जाता है। पूर्व धर्माधिकारी ने कहा कि देवी के मंदिर को अपने नाम से जोड़ना ठीक नहीं है।

उर्वशी रौतेला के दावे पर ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित समाज के अध्यक्ष अमित सती ने कहा, ‘उर्वशी के बयान ने हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। उर्वशी अपने बयान पर माफी मांगें, वर्ना परिणाम के लिए तैयार रहें।’

बता दें, मां उर्वशी मंदिर उत्तराखंड के चमोली जिले के बामणी गांव में स्थित है। बामणी गांव, बद्रीनाथ धाम से करीब एक किलोमीटर की दूर है। बद्रीनाथ धाम आने वाले अधिकतर श्रद्धालु इस मंदिर के भी दर्शन करते हैं।

उर्वशी के बयान पर भड़कीं रश्मि देसाई

उर्वशी रौतेला के बयान पर टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘यह दुख की बात है कि लोग ऐसे बकवास पर कोई एक्शन नहीं लेते… भारत में हिन्दू धर्म का मजाक बनता जा रहा है। वैसे, वह बार-बार अपने जवाब में राजनीतिक रूप से सही थीं।’ पूरी खबर पढ़िए…

उर्वशी का पूरा इंटरव्यू पढ़ें…

IAS बनना चाहती थीं उर्वशी:दावा- करोड़ों की रॉल्स रॉयस कलिनन कार खरीदने वाली पहली एक्ट्रेस, शाहरुख के बाद बेस्ट प्रमोटर; उर्वशी की अनोखी उपलब्धियां

‘जिंदगी में तीन चीज कभी अंडरएस्टिमेट नहीं करना…आई, मी एंड माई सेल्फ’, ‘मेरे बारे में इतना मत सोचना…मैं दिल में आता हूं दिमाग में नहीं’। ये दोनों डायलॉग भले ही सलमान खान की फिल्म के हैं, लेकिन असल जिंदगी में इसे एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला जी रही हैं। पूरी इंटरव्यू पढ़ें…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed