Advertise here

Vaani Kapoor did not get a film because of her colour | रंग की वजह से वाणी कपूर को नहीं मिली फिल्म: एक्ट्रेस ने बताया- फिल्ममेकर को चाहिए थी मिल्की वाइट लड़की; बॉडी शेमिंग भी झेल चुकी हैं

Vaani Kapoor did not get a film because of her colour | रंग की वजह से वाणी कपूर को नहीं मिली फिल्म: एक्ट्रेस ने बताया- फिल्ममेकर को चाहिए थी मिल्की वाइट लड़की; बॉडी शेमिंग भी झेल चुकी हैं


3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एक्ट्रेस वाणी कपूर इस वक्त अपनी फिल्म ‘मंडला मर्डर्स’ की वजहों से सुर्खियों में हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में वाणी ने इंडस्ट्री से जुड़े अपने संघर्षों पर बात की है। उन्होंने बताया कि बाहरी लोगों के लिए इंडस्ट्री में एंट्री मिलना बहुत मुश्किल है। खासकर उन महिलाओं को जो इंडस्ट्री की खूबसूरती के पैमाने पर फिट नहीं बैठती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें बहुत पतली होने के कारण बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा था।

न्यूज 18 शोशा को दिए इंटरव्यू में, वाणी याद करते हुए बताती हैं कि उन्हें एक फिल्म से निकाल दिया गया था क्योंकि वो गोरी नहीं थीं। हालांकि ये बात सीधे उनसे नहीं कही गई थी। उनके कुछ करीबी लोगों से पता चला कि उस फिल्म के मेकर को लगा कि वो रोल के लिए परफेक्ट नहीं हैं। वो कहती हैं- ‘एक बार एक फिल्ममेकर ने कहा था कि वो इतनी गोरी नहीं हूं कि उस कोई रोल मिल सके। मुझे मिल्की वाइट एक्ट्रेस चाहिए। मैंने भी कहा अगर ये पैरामीटर है तो मुझे भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बनना। आप अपने लिए मिल्की वाइट एक्ट्रेस ढूंढिए मैं अपने लिए कोई बेहतर फिल्ममेकर ढूंढ लूंगी।’

वाणी कपूर ने फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' में सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट अपना करियर शुरू किया था।

वाणी कपूर ने फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ में सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट अपना करियर शुरू किया था।

वाणी ने इसी इंटरव्यू में बॉडी शेमिंग का भी जिक्र किया और बताया कि उन्हें अक्सर कहा जाता है कि वह बहुत पतली हैं और उन्हें वजन बढ़ाना चाहिए। वो कहती हैं- ‘मैं कभी-कभी सुनती हूं कि मैं बहुत दुबली-पतली हूं और मुझे थोड़ा वजन बढ़ाना चाहिए क्योंकि लोगों को भरे हुए शरीर वाली महिलाएं पसंद आती हैं। लेकिन मुझे मैं पसंद हूं। मैं अपने बारे में कुछ भी नहीं बदलना चाहती। मैं फिट और हेल्दी हूं। मैं आमतौर पर इन बातों से परेशान नहीं होती। कभी-कभी, मुझे समझ नहीं आता कि ये कमेंट कंसर्न की वजह से आ रही हैं या अच्छी सलाह की तरह। लेकिन मुझे लगता है कि मैं ठीक हूं और मैं जो हूं, वह पसंद है।’

वाणी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘मंडला मर्डर्स’ में एक तेज-तर्रार जांच अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं। ये फिल्म 25 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इसके अलावा हाल ही में वो अजय देवगन के अपोजिट ‘रेड-2’ में नजर आई थीं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed