Advertise here

Veteran actor-director Dheeraj Kumar is in ventilator, admitted in kokilaben dhirubhai ambani hospital in condition is critical | वेटरन एक्टर-डायरेक्टर धीरज कुमार की हालत गंभीर: वेंटिलेटर पर रखा गया, निमोनिया से सांस लेने में तकलीफ हुई थी, परिवार ने प्राइवेसी की मांग की

Veteran actor-director Dheeraj Kumar is in ventilator, admitted in kokilaben dhirubhai ambani hospital in condition is critical | वेटरन एक्टर-डायरेक्टर धीरज कुमार की हालत गंभीर: वेंटिलेटर पर रखा गया, निमोनिया से सांस लेने में तकलीफ हुई थी, परिवार ने प्राइवेसी की मांग की


52 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्म हीरा पन्ना, रोटी कपड़ा और मकान, बहारों फूल बरसाओ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आए और मिली, घर की लक्ष्मी बेटियां और मायका जैसे शोज प्रोड्यूस कर चुके धीरज कुमार वेंटिलेटर पर हैं। सोमवार को सांस लेने की तकलीफ होने पर उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां हालत नाजुक होने पर उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट में रखा गया है। उन्हें निमोनिया हुआ है।

80 साल के वेटरन एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर धीरज कुमार के परिवार ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर चाहने वालों से उनके जल्द ठीक होने की दुआ करने की अपील की है। साथ ही परिवार ने इस मुश्किल घड़ी में उनकी निजता का सम्मान करने की विनती भी की है। परिवार ने बताया है कि धीरज कुमार को डॉक्टर्स की कड़ी निगरानी में रखा गया है, वो जल्द ही ठीक होकर घर लौटेंगे।

दर्जनों फिल्मों में किया काम, टीवी इंडस्ट्री में भी दिया बड़ा योगदान

धीरज कुमार ने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने राजेश खन्ना को फिल्मफेयर टैलेंट हंट कॉम्पिटिशन में कड़ा मुकाबला दिया था। इस कॉम्पिटिशन में राजेश खन्ना ने पहला स्थान, सुभाष घई ने दूसरा और धीरज कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया था। ये तीनों ही विजेताओं ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा और कामयाबी हासिल की।

1970 से 1985 तक धीरज कुमार ने हीरा पन्ना, शिरडी के साईं बाबा, सरगम, मांग भरो सजना, क्रांति, पुराना मंदिर, कर्म युद्ध और बेपनाह जैसी कई फिल्में की थीं।

इसके बाद उन्होंने प्रोडक्शन हाउस क्रिएटिव आई की शुरुआत की। इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में बतौर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर कदम रखा। ओम नमः शिवाय, श्री गणेश, मिली, घर की लक्ष्मी बेटियां, मन में है विश्वास, ये प्यार न होगा कम, तुझ संग प्रीत लगाई सजना, नादानियां और इश्क सुबहान अल्लाह जैसे बेहतरीन टीवी शो धीरज कुमार ने ही प्रोड्यूस किए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed