7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

विक्रांत मैसी जल्द ही फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियों’ में नजर आने वाले हैं। फिलहाल वो इसके प्रमोशन में बिजी हैं। इसी बीच उन्होंने संदीप रेड्डी वांगा और दीपिका पादुकोण के बीच चल रही कंट्रोवर्सी पर अपनी राय जाहिर की है। विक्रांत ने आठ घंटे की शिफ्ट वाली डिमांड पर दीपिका को सपोर्ट किया है। साथ ही कहा कि अगले कुछ सालों में वो भी ऐसा ही कुछ करना चाहेंगे।
फर्स्टपोस्ट से बात करते हुए एक्टर ने कहा- ‘मैं जल्द ही ऐसा कुछ करने चाहता हूं। शायद कुछ सालों में…मैं बाहर जाकर कहना चाहता हूं कि हम कोलैब कर सकते हैं, लेकिन मैं सिर्फ आठ घंटे काम करूंगा। लेकिन साथ ही,यह एक विकल्प भी होना चाहिए।’
विक्रांत और शनाय कपूर की फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ एक रोमांटिक फिल्म है।
विक्रांत ने ये भी कहा कि आठ घंटे की शिफ्ट के लिए वह अपनी फीस कम करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘पैसा बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, और मुझे अपनी फीस कम करनी होगी क्योंकि मैं बारह घंटे के बजाय आठ घंटे काम करूंगा। अगर मैं अपने प्रोड्यूसर को दिन में बारह घंटे नहीं दे सकता, तो मुझे अपनी फीस कम करनी होगी। यह एक लेन-देन वाली बात है और एक मां के रूप में, मुझे लगता है कि दीपिका इसकी हकदार हैं।’
बता दें कि विक्रांत दीपिका के साथ मेघना गुलजार की फिल्म ‘छपाक’ में नजर आए थे। साल 2020 में आई ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित थी। वहीं, विक्रांत की फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियों’ 11 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। इसमें उनके अपोजिट संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर नजर आएंगी। शनाया की ये डेब्यू फिल्म है।