4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

आमिर खान की फिल्म ‘तारे जमीन पर’ के को- एक्टर विपिन शर्मा ने अपने स्ट्रगल के दिनों के किस्से शेयर किए। उन्होंने बताया कि उन्हें वेजिटेरियन होने के बावजूद मीट काटने का काम करना पड़ा था, ताकि वह अपना गुजारा कर सकें।
एक्टिंग छोड़ कनाड़ा गए थे एक्टर
विपिन शर्मा ने हाल ही में द लल्लनटॉप के साथ अपने स्ट्रगलिंग फेज के बारे में खुलकर बात की। इस बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उनकी लाइफ में एक समय ऐसा भी आया जब उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का फैसला कर लिया और कनाडा चले गए थे। वहां विपिन एक एक्टिंग वर्कशॉप में गए, जिससे उनकी जिंदगी बदल गई।
उन्होंने कहा, ‘कनाडा में एक वर्कशॉप अटेंड करने के बाद मुझे फील हुआ कि मेरी जिंदगी में एक्टिंग के अलावा कुछ भी नहीं है और मैं कुछ और कर ही नहीं सकता। इसलिए मैंने टोरंटो में अपनी सारी चीजें सड़क पर फेंक दीं और भारत वापस आने के लिए टिकट खरीद ली थी।’
मैं बहुत जिद्दी था- विपिन
विपिन शर्मा ने कनाडा जाने का किस्सा शेयर करते हुए कहा, ‘मैं कभी किसी चीज से खुश नहीं होता था। मैं बहुत बहस करता था। मुझे ट्रेन में रिजर्वेशन के लिए रिश्वत देना बहुत खराब लगता था। मुझे अपने आसपास का माहौल भी पसंद नहीं था, और मेरे अंदर बहुत गुस्सा था क्योंकि मैं सोचता था कि हमारा समाज ऐसा क्यों है? मेरे लिए यह सब और भी मुश्किल था क्योंकि मैं स्लम एरिया में बड़ा हुआ।
एक बार मैंने ट्रेन की इमरजेंसी चेन खींच दी थी, जिसके कारण मुझे रात में एक स्टेशन पर उतार दिया गया। मुझसे कहा गया कि अगर तुम 10 रुपए देकर स्लीपर बर्थ नहीं ले सकते, तो तुम्हें ट्रेन में ट्रैवल करने का हक नहीं है।’
वेजिटेरियन होने के बावजूद मीट काटने का काम किया
विपिन शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपने स्ट्रगल के दिनों में कई रेस्टोरेंट में काम किया। उन्होंने कहा, ‘ये उस समय की बात है जब मैं एक आयरिश रेस्टोरेंट में काम करता था। मैं वेजिटेरियन हूं, लेकिन वहां मेरा काम मीट को निकालना था। मुझे मीट को काटना और साफ करना पड़ता था। उस समय मेरे पास बिल्कुल पैसे नहीं थे और वही नौकरी थी। मैं जब मीट साफ कर रहा था, तब मैंने भगवान से प्रार्थना की थी कि भगवान ये क्या हो रहा है? मैं मीट नहीं काट सकता, कच्चे मीट को काटना मेरे लिए बहुत मुश्किल था। जिस दिन मैंने प्रार्थना कि उसके अगले ही दिन मुझे टोरंटो के एक बड़े चैनल में एडिटिंग की नौकरी मिल गई।’
कई फिल्मों और सीरीज में काम किया
वर्कफ्रंट की बात करें तो विपिन शर्मा ने ‘मंकी मैन’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ ‘होटल मुंबई’ और ‘पाताल लोक’ जैसी फिल्मों और सीरीज में काम किया है। विपिन शर्मा आखिरी बार सीरीज क्राइम बीट में नजर आए थे। इसमें विपिन ने साकिब सलीम, राजेश तैलंग और राहुल भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर की थी।