Advertise here

Women started mourning when Mihir’s death was shown in kyuki saas bhi kabhi bahu thi reveal amar upadhyay | मिहिर की मौत दिखाने पर मातम मनाने लगी थीं महिलाएं: अमर उपाध्याय के घर पहुंचकर रोईं, आधी रात को एकता कपूर के ऑफिस में हुआ था हंगामा

Women started mourning when Mihir’s death was shown in kyuki saas bhi kabhi bahu thi reveal amar upadhyay | मिहिर की मौत दिखाने पर मातम मनाने लगी थीं महिलाएं: अमर उपाध्याय के घर पहुंचकर रोईं, आधी रात को एकता कपूर के ऑफिस में हुआ था हंगामा


3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एक दौर का सबसे पॉपुलर टीवी शो रहा क्योंकि सास भी कभी बहू थी शो फिर एक बार टीवी पर लौट रहा है। शो का दूसरा सीजन 29 जुलाई से शुरू होगा। ये शो एक समय में इतना पॉपुलर हुआ करता था कि जब एकता कपूर ने शो में मिहिर के किरदार को मरता हुआ दिखाया तो महिलाएं असल में मातम मनाने लगी थीं। वहीं कई महिलाएं शो में मिहिर की वापसी करने के लिए सड़कों पर प्रदर्शन करने लगी थीं। मांग इतनी बढ़ गई कि प्रोडक्शन का ई-मेल तक क्रैश हो गया है।

शो में मिहिर वीरानी का रोल निभा चुके अमर उपाध्याय ने एबीपी लाइव को दिए एक इंटरव्यू में ये किस्सा सुनाया था। अमर ने बताया था कि जिस एपिसोड में उन्हें मरता दिखाया गया, वो देखकर उनकी मां साथ में बैठे होने के बावजूद रो पड़ी थीं। उनके पिता भी रो रहे थे। एपिसोड टेलीकास्ट होने के तुरंत बाद एकता कपूर ने उन्हें कॉल कर जल्द से जल्द ऑफिस आने को कहा। वो ऑफिस पहुंचे तो एकता कपूर ने उन्हें कहा कि ई-मेल क्रैश हो गए हैं। हर कोई पूछ रहा है कि मिहिर को क्यों मारा। दिलेर मेहंदी की पत्नी रो रही हैं। फैंस के लगातार बालाजी के ऑफिस और स्टार प्लस के ऑफिस में कॉल आ रहे हैं। सभी को ऑफिस खोलना पड़ा। अमर ने बताया कि रात के दो बजे तक वो महिलाओं के फोन पिक कर समझा रहे थे कि आंटी मैं जिंदा हूं।

आगे अमर ने कहा, ‘मैं 3 बजे सोया था, अगली सुबह में उठा। 9-10 बजे मेरे घर की घंटी बजी। कुछ औरतें सफेद साड़ी पहनकर दरवाजे पर खड़ी थीं। वो मुझे देखते ही आंखें फाड़कर देखने लगीं। इतने में मेरी मां पीछे से आईं। उन्होंने पूछा क्या हुआ। मेरी मां ने उसने पूछा क्या हुआ आप सब सफेद साड़ी में क्यों आए। वो औरतें मुझे देखकर कुछ बोल नहीं रही थीं। फिर उन्होंने कहा कि वो मिहिर मर गया था। इस पर मेरी मां ने कहा, पागल हो क्या आप सब। वो टीवी पर मरा है। मेरा बेटा है वो। भागो आप सब यहां से। मैंने खिड़की से झांका तो वहां 15 औरतें थीं।’

बताते चलें कि कई औरतों ने बालाजी प्रोडक्शन हाउस के बाहर मिहिर को शो में वापस लाने के लिए प्रदर्शन किया था। पब्लिक प्रेशर में शो में मिहिर की वापसी करवाई गई थी। इन एपिसोड से शो ने टीआरपी के मामले में अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति शो को भी मात दे दी थी, जो हमेशा से नंबर वन रहा था।

शो का दूसरा सीजन 29 जुलाई से शुरू होगा।

शो का दूसरा सीजन 29 जुलाई से शुरू होगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed