Xiaomi Partners with Indus Appstore Replacing GetApps Over 5 Lakh Apps Games in 45 Categories 12 Indian Language Support

Xiaomi Partners with Indus Appstore Replacing GetApps Over 5 Lakh Apps Games in 45 Categories 12 Indian Language Support


Xiaomi India ने भारतीय Android ऐप मार्केटप्लेस Indus Appstore के साथ साझेदारी की है। इस डील के तहत, Indus Appstore अब देश में लॉन्च होने वाले सभी नए Xiaomi स्मार्टफोन्स में प्रीइंस्टॉल्ड मिलेगा। साथ ही, Xiaomi के मौजूदा डिवाइसेज में उपलब्ध GetApps को भी Indus Appstore से रिप्लेस किया जाएगा। इस पार्टनरशिप का उद्देश्य भारतीय यूजर्स को लोकल ऐप डिस्कवरी और एक्सेसिबिलिटी के बेहतर ऑप्शन देना है।

Indus Appstore एक Android-बेस्ड ऐप स्टोर है, जिसे भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह 12 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है और डेवलपर्स को ऐप लिस्टिंग, डिस्ट्रीब्यूशन और प्रमोशन की सुविधाएं देता है। साथ ही, इसमें 24×7 कस्टमर सपोर्ट भी उपलब्ध है। प्रेस रिलीज में बताया गया है कि Indus Appstore पर यूजर्स को वीडियो-बेस्ड ऐप डिस्कवरी सिस्टम मिलेगा, जिससे ऐप डाउनलोड करने से पहले उसका प्रीव्यू देखा जा सकेगा। साथ ही, यह 10 भारतीय भाषाओं में वॉयस सर्च सपोर्ट करता है। इस प्लेटफॉर्म पर 5 लाख से अधिक ऐप्स और गेम्स उपलब्ध हैं, जो 45 अलग-अलग कैटेगरी में बंटे हुए हैं।

Indus Appstore की चीफ बिजनेस ऑफिसर, प्रिय म. नरसिम्हन ने कहा, “शाओमी इंडिया के साथ हमारी यह साझेदारी भारतीय मोबाइल यूजर्स और डेवलपर्स के लिए एक बड़ा कदम है। शाओमी के मजबूत यूजर बेस और इंडस ऐपस्टोर के लोकलाइज्ड ऐप डिस्कवरी प्लेटफॉर्म के जरिए हम भारतीय बाजार के लिए एक बेहतरीन डिजिटल इकोसिस्टम तैयार कर रहे हैं। यह पार्टनरशिप भारतीय यूजर्स को उनके लोकल ऐप्स तक बेहतर पहुंच देने के हमारे विजन का हिस्सा है।”

Xiaomi India के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, सुधिन माथुर ने इस साझेदारी को ‘Make for India’ इनोवेशन की दिशा में एक अहम पहल बताया। अपने बयान में उन्होंने कहा, “भारत का डिजिटल इकोसिस्टम तेजी से बढ़ रहा है और ऐसे में एक लोकल ऐप मार्केटप्लेस की जरूरत पहले से ज्यादा अहम हो गई है। शाओमी हमेशा से ‘Make for India’ इनोवेशन को प्राथमिकता देता आया है और इंडस ऐपस्टोर के साथ यह साझेदारी उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारा लक्ष्य यूजर्स को बेहतरीन ऐप डिस्कवरी अनुभव देना और भारतीय डेवलपर्स को व्यापक ऑडियंस तक पहुंचने का मौका देना है।”

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *