यूट्यूबर अरमान मलिक पत्नी पायल के साथ।- फाइल फोटो
हरियाणा के फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी एवं बिग बॉस OTT सीजन 3 में दिखीं पायल मलिक को मोहाली के काली माता मंदिर की कमेटी ने धार्मिक सजा सुनाई है। वह 7 दिन तक मंदिर की सफाई करेंगी। 8वें दिन कंजक पूजन करेंगी।
.
पायल ने हाल ही में मां काली के वेश में एक वीडियो बनाई थी, जिसका धार्मिक संगठनों ने विरोध किया। इसको लेकर मोहाली पुलिस को शिकायत भी दी गई थी। इसके बाद मंगलवार (22 जुलाई) को वह पति अरमान के साथ पटियाला स्थित काली माता मंदिर में पहुंचीं। यहां उन्होंने माफी मांगी थी। इस दौरान उन्होंने मंदिर में बर्तन धोने की सेवा भी की थी।
इसके बाद अरमान मलिक मोहाली के खरड़ भी पहुंचे थे। हालांकि उस समय उनकी पत्नी नहीं पहुंची थी। उन्होंने उस समय भी माफी मांगी थी। इसके बाद वह बुधवार को पत्नी पायल और बच्ची को लेकर मंदिर में पहुंचे।
यहां धार्मिक संगठनों के मेंबर भी मौजूद थे। जहां उन्होंने अपनी गलती को माना। इसके बाद पूजा अर्चना हुई। साथ ही उन्हें धार्मिक सजा सुनाई गई।
यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी पत्नी पायल कल (22 जुलाई) पटियाला स्थित काली माता मंदिर पहुंचे थे। यहां उन्होंने बर्तन धोने की सेवा भी की थी।
जिस वीडियो पर विवाद हुआ, उसमें क्या दिख रहा पायल मलिक वीडियो में मां काली के वेश में नजर आईं। उन्होंने चेहरे पर काले रंग का मेकअप किया हुआ था, सिर पर मुकुट पहना था, गले में नींबू की माला डाली हुई थी और हाथ में त्रिशूल लिया हुआ था। वीडियो में वह सोफे पर बैठी दिखीं।
शिवसेना हिंद बोली- मां काली के स्वरूप को अशोभनीय तरीके से प्रस्तुत किया जब यह वीडियो वायरल हुआ तो शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने मोहाली के थाना ढकोली के प्रभारी को शिकायत दी थी। उन्होंने शिकायत में लिखा- पायल मलिक ने अपनी वीडियो में मां काली के स्वरूप को असंवेदनशील और अशोभनीय तरीके से प्रस्तुत किया, जिससे सनातन धर्म मानने वालों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं।
पायल और अरमान मलिक की बड़ी बातें…
- मेरे से बहुत बड़ी गलती हो गई: पायल मलिक ने कहा कि मैं अपने सनातनी भाइयों से माफी चाहती हूं। क्योंकि मेरी वीडियो की वजह से उन्हें दुख पहुंचा है। मेरे से बहुत बड़ी गलती हो गई। अपनी जिंदगी में दोबारा ऐसी गलती नहीं करूंगी।
- बेटी के लिए लुक क्रिएट किया था: पायल ने कहा कि मेरी बेटी काली माता की बहुत बड़ी भगत है। वह हर समय टीवी फोन पर कॉली मां देखती है। उसके लिए ही मैंने यह लुक क्रिएट किया था, ताकि उसको अच्छा लगे। उस समय मुझे पता नहीं था कि इस तरह से लोगों को दुख पहुंचेगा।
- अरमान बोले- जहां मंदिर दिखता है, सिर झुकाता हूं जब अरमान मलिक से पूछा गया कि आप तो ब्लॉगर हैं। लोग कैसे मान लें कि इतनी बड़ी चूक हो गई या ब्लॉग बनाने का एक ये जरिया थी। इस पर अरमान ने कहा कि ब्लॉग बनाने के लिए धार्मिक भावनाओं को छेड़ने की जरूरत नहीं है। ब्लॉग बनाने के लिए मेरे घर पर बहुत कंटेंट है। 4 बच्चे हैं, हम घूमते फिरते हैं। मैं धार्मिक भावनाओं को नहीं छेड़ता। जहां मंदिर दिखता है सिर झुकाता हूं।
- 3 महीने पहले वीडियो डिलीट कर दी थी: अरमान ने कहा कि जब पायल ने वीडियो बनाया था, उस समय मुझे पता चल गया कि समाज में क्या हो रहा है। मैंने तीन महीने पहले ही वीडियो डिलीट कर दिया था, लेकिन बाद में क्या होता है कि हमारी हर चीज उठा ली जाती है। बहुत सारे चैनल हैं जो हमारे नाम से ही खाते हैं। इनकी वीडियो डाल देते हैं।
हम खबर को अपडेट कर रहे हैं…