Advertise here

zarine khan lashed out after a Trollers said- get married, you are getting old | ट्रोलर्स बोले- शादी कर लो बूढ़ी हो रही हो: ​​​​​​​जरीन खान ने ट्रोलर्स को फटकार लगाते हुए कहा- इससे फिर जवान हो जाऊंगी क्या, इसका मतलब क्या है

zarine khan lashed out after a Trollers said- get married, you are getting old | ट्रोलर्स बोले- शादी कर लो बूढ़ी हो रही हो: ​​​​​​​जरीन खान ने ट्रोलर्स को फटकार लगाते हुए कहा- इससे फिर जवान हो जाऊंगी क्या, इसका मतलब क्या है


12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्ट्रेस जरीन खान ने एज शेमिंग कर रहे उस ट्रोलर को फटकार लगाई है, जिसने उन्हें कहा है कि शादी कर लो बूढ़ी हो रही हो। एक्ट्रेस ने ट्रोलर को जमकर फटकार लगाई और शादी पर भी अपनी राय रखी।

जरीन खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा है, ‘हाय, मैंने कुछ कमेंट्स पढ़े हैं, अपने वीडियो पर, अपनी पोस्ट पर। एक कमेंट है, जो बहुत ज्यादा अलग था। पता है कौन सा ‘शादी कर लो बूढ़ी हो रही हो’, तो क्या शादी करने के बाद मैं फिर से जवान हो जाऊंगी। इसका आखिर मतलब क्या है (हंसते हुए)।’

आगे एक्ट्रेस ने कहा है, ‘मुझे समझ नहीं आता कि ये हमारी कंट्री में ही है या यूनिवर्सल प्रॉब्लम है। किसी तरह शादी को हर चीज का सोल्यूशन माना जाता है। अगर एक इंसान जिंदगी में फोकस नहीं है, काम-धंधा नहीं कर रहा, तो परिवार का सोल्यूशन होता है कि उसकी शादी करवा दो। ये सोल्यूशन कैसे हो सकता है। एक इंसान जो खुद की जिम्मेदारी नहीं उठा पा रहा, निहत्थे का ख्याल नहीं रख पा रहा है, उसके ऊपर तुम एक और जिम्मेदारी लाद दो। वो तो अपनी जिंदगी भी खराब करेगा और सामने वाले की भी। तो मुझे नहीं लगता इससे काम बनेगा।’

जरीन ने आगे कहा है, ‘फिर अगर बच्चा हाथ से निकल गया, जैसा कि हमारी सोसाइटी में हमारे पेरेंट्स के लिए सबसे ज्यादा डरने वाली बात होती है कि बच्ची हाथ से निकल गई। तो उसका भी सोल्यूशन यही है कि शादी करवा दो। शादी कोई मैजिक है क्या। जहां से मैं देख रही हूं आजकल ज्यादातर शादियां 2-3 महीने से ज्यादा नहीं चल रहीं। मुझे तो बिल्कुल नहीं दिख रहा कि शादी हर प्रॉब्लम का सोल्यूशन है।’

इस वीडियो के साथ कैप्शन में जरीन ने लिखा है, ‘अब ये और शादी का लड्डू नहीं है, ये अब शादी का लॉलीपॉप बन गया है। आपका क्या ख्याल है।’

बताते चलें कि सलमान खान के साथ वीर से डेब्यू करने वालीं जरीन खान आखिरी बार साल 2021 की फिल्म हम भी अकेले तुम भी अकेले में नजर आई हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed