Zepto Starts Quick Delivery of iPhone, iPad and Other Apple Products, Blinkit

Zepto Starts Quick Delivery of iPhone, iPad and Other Apple Products, Blinkit


क्विक कॉमर्स सेगमेंट की बड़ी कंपनियों में शामिल Zepto से Apple के iPhone, iPad, AirPods और अन्य प्रोडक्ट्स की डिलीवरी की जाएगी। Zepto ने एपल के साथ टाई-अप की घोषणा की है। चुनिंदा शहरों में इस इंस्टेंट डिलीवरी प्लेटफॉर्म पर एपल के प्रोडक्ट्स के लिए कस्टमर्स ऑर्डर कर सकेंगे। 

यूजर्स को लॉन्च ऑफर्स और नो-कॉस्ट EMI के विकल्प भी मिलेंगे। Zepto ने एक स्टेटमेंट में बताया है कि एपल के इन प्रोडक्ट्स की 10 मिनटों के अंदर डिलीवरी की जाएगी। इसमें हाल ही में लॉन्च किए गए iPhone 16e, AirPods 4 और iPad के नए वेरिएंट शामिल होंगे। Zepto के बिजनेस हेड (इलेक्ट्रॉनिक्स), Abhimanyu Singh ने कहा, “एपल के प्रोडक्ट्स की बड़ी रेंज के साथ हम प्रीमियम टेक्नोलॉजी को तुरंत उपलब्ध करा रहे हैं और लोगों के अधिक वैल्यू वाले गैजेट्स खरीदने के तरीके को बदल रहे हैं।” इसके साथ ही सिंह ने दावा किया कि पिछले 30 दिनों में 10 लाख से अधिक यूजर्स ने Zepto पर एपल के प्रोडक्ट्स को सर्च किया है। 

हालांकि, इस क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने एपल के प्रोडक्ट्स की डिलीवरी को चुनिंदा शहरों तक सीमित रखा है। यूजर्स को विभिन्न बैंकों के कार्ड्स से खरीदारी करने पर डिस्काउंट भी मिलेगा। इसके अलावा कूपन डिस्काउंट और वॉलेट पर बेस्ड डिस्काउंट भी उपलब्ध होंगे। हाल ही में Zepto ने Vivo के स्मार्टफोन्स की जल्द डिलीवरी भी शुरू की थी। 

Blinkit और Swiggy जैसी क्विक कॉमर्स से जुड़ी अन्य कंपनियां भी एपल के प्रोडक्ट्स की डिलीवरी कर रही हैं। पिछले महीने ब्लिंकिट ने कंपनी के MacBook Air, iPad, AirPods और Apple Watch की चुनिंदा शहरों में डिलीवरी शुरू की थी। इस कंपनी का 10 मिनटों के अंदर प्रोडक्ट्स की डिलीवरी करने का दावा है। यह सर्विस शुरुआत में दिल्ली एनसीआर, मुंबई, हैदराबाद, चंडीगढ़, बेंगलुरु, जयपुर, चेन्नई, पुणे, लखनऊ और कोलकाता में उपलब्ध होगी। इस सर्विस का दायरा जल्द कई अन्य शहरों तक बढ़ाया जा सकता है। इससे पहले ब्लिंकिट ने लैपटॉप, प्रिंटर, मॉनिटर और कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की सिर्फ 10 मिनटों में डिलीवरी की सर्विस शुरू की थी। इनमें HP के लैपटॉप, Lenovo, MSI और Zebronics के मॉनिटर्स और Canon और HP के प्रिंटर शामिल हैं। इन प्रोडक्ट्स में से अधिकतर की डिलीवरी ब्लिंकिट के बड़े ऑर्डर के फ्लीट से की जाएगी। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *