मध्यप्रदेश के उर्दु साहित्यकार
URDU SAHATIYAK MP GK IN HINDI
प्रदेश के प्रमुख उर्दू साहित्यकार:- जावेद अखतर, मंज़र भोपाली, कैफ़ भोपाली, राहत इन्दौरी, ताज भोपाली, मुल्ला रमूजी, असद भोपाली, निदा फाजली, महमूद नश्तरी, आरिफ जलाल मकसूद भोपाली, सुलेमान ईरानी, हयात हाशमी, तालिब मुमताज, मीर मुबारक, बशीर बद्र इत्यादि
इनमें से कुछ उर्दु साहित्याकारो की जानकारी विस्तापुर्वक प्रस्तुत है।
मध्यप्रदेश के कुछ प्रमुख उर्दु साहित्याकारो की जानकारी
मुल्ला रमूजीः-
उर्दू साहित्यकारों मे मुल्ला रमूजी ऐसे साहित्यकार थे, जिन्होंने उर्दू साहित्य में हास्य और व्यंग्य की विधाओं में कार्य किया है। इन्हें गुलाबी उर्दु काख्यातनामा रचनाकर माना जाता है। मुल्ला रमूजी का जन्म 21 मई 1896 को भोपाल में हुआ था।
कैफ़ भोपालीः-
कैफ़ भोपाली का जन्म 20 फरवरी 1917 को भोपाल में हुए, उनकी ग़ज़ल का रंग अपनी जगह सबसे अलग था। उन्होंने कुरान का अनुवाद भी कविता के रूप में किया, जिसके 13 पारे प्रकाशित हुए। पाकाज़ा और रजिया सुल्तान जैसी फिल्मों में भी उनके लिखे गाने हैं।
असद भोपालीः-
असद भोपाली का जन्म10 जुलाई 1921 को हुए। असद भोपाली ने दर्जनों फिल्मों में गाने लिखे, लेकिन इसके साथ ही वे नज़्म और ग़ज़ल दोनों विधाओ में पारंगत थे।
अख़्तर सईद खा-
अख़्तर सईद खा का जन्म 2 अक्टूबर 1923 को भोपाल में हुआ था। आज़ादी के वर्षों में प्रगतिशील लेख संघ से जुड़े और उसके बाद अध्यक्ष भी बने। तीन पुस्तकं लिखीं जिनमें शायरी और रवीन्द्र नाथ टैगोर की कविताओं का अनुवाद भी शामिल है। इंग्लैण्ड के प्रतिष्ठा सम्मान के साथ आपको राष्ट्रीय इकबाल सम्मान से भी नवाजा जा चुका है।
निदा फ़ाज़लीः-
निदा फ़ाज़ली ने नज्म, ग़ज़ल, गीत और दोहो में अपनी रचना नहीं कि अपितु गद्य में भी अपने आपको साबित किया। हिन्दुस्तान की नामवर शख़्सियतों में से एक है।
मंज़र भोपालीः-
मंजर भोपाली भोपाल के उन युवा शायरों में से है जिनकी ख्याति न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया के उन सब देशो और शहरों में जहा मुशायरे होते है।
म.प्र. के प्रमुख मेले विस्तार जानकारी MP PRMUKH MELO KI JANKARI पढ़ने के लिए क्लिक करे