सितंबर तिमाही में उज्जीवन बैंक का नेट प्रॉफिट 10.2% बढ़कर 209 करोड़ रुपये रहा। बैंक की कुल आय 10.3% बढ़कर 1,908 करोड़ रुपये रही। बैंक का लोन बुक 11.8% बढ़कर 25,345 करोड़ रुपये हो गया।
share price of Ujjivan उज्जीवन बैंक के शेयरों में शानदार प्रदर्शन, 6 महीने में निवेशकों का पैसा डबल
शुक्रवार को बीएसई में बाजार बंद होने के समय उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर का भाव 5.86 प्रतिशत की तेजी के साथ share price of Ujjivan 60.16 रुपये के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ। बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 102 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इसका मतलब है कि इस दौरान इस स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों का पैसा दोगुना हो गया है। बता दें, उज्जीवन बैंक के शेयरों का भाव बीते एक साल में 129 प्रतिशत बढ़ा है।