कवि लौटा गाव की ओर kavi lota gawa ki or best hindi kavita

 गोबर का टोपला

कवि लौटा गाव की ओर  kavi lota gawa ki or best poem in hindi
kavi lota gaw ki or

सुंदर कविता हिंदी में

न जाने आ गई

यह कौन-सी बला,

जिंदगी के बोझ से

भला था वो

गोबर का टोपला,

इसी कश्मकश में

आज मैंने

रजाई को बेच कर

गोदड़ी खरीद ली,

दुनिया को जलाने के लिए

मिर्च दो धड़ी खरीद ली,

पलंग को बेच कर

खाट खरीद लाया,

डायनिंग टेबल बेच कर

पाट खरीद लाया,

प्लाॅट बेच दिए शहर के

खेत खरीद लिया गाँव में,

अब चैन मिल रहा है मुझे

नीम की छाँव में,

लो आ गया फिर मैं

जिस गाँव में पला,

आ गया फिर हाथ में

गोबर का टोपला ।

राम शर्मा परिंदा

मनावर जिला धार मप्र

31/03/2021

सृष्टि life cycal of nature best poem in hindi

One thought on “कवि लौटा गाव की ओर kavi lota gawa ki or best hindi kavita”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *